ETV Bharat / state

Elephant Terror in Ghatshila: जंगली हाथियों के आतंक से बचाएगी वन विभाग की ये पहल, टोल फ्री नंबर जारी

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:58 AM IST

जमशेदपुर वन प्रमंडल ने ग्रामीणों को हाथियों के प्रकोप से बचाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करते ही वन विभाग की टीम बचाव कार्य के लिए गांव तक पहुंचेगी.

Ghatshila Elephant Terror
जंगली हाथियों के आंतक से बचाएगी वन विभाग

जानकारी देतीं डीएफओ जमशेदपुर वन प्रमंडल ममता

घाटशिला: जमशेदपुर वन प्रमंडल ने ग्रामीण इलाकों में हाथियों से बचाव के लिए एक नई पहल की है. विभाग ने जंगली हाथियों से बचाव के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. इस नंबर पर कॉल करते ही विभाग की क्यूआरटी हाथियों को भगाने के लिए गांव पहुंचेगी. ग्रामीण 18003456486 नंबर पर कॉल करके विभाग को सूचित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गुस्से में गजराज: लातेहार में हाथियों का आतंक, चार ग्रामीणों के घर को किया ध्वस्त

इन इलाकों में पहुंचेगी मदद: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला, मुसाबनी, राखा और चाकुलिया वन क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा. यहां के ग्रामीण टोल फ्री नंबर पर कॉल कर गांव में हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दे पाएंगे. वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. हाथी रोज किसी न किसी गांव में घुस कर उत्पात मचा रहे हैं.

वन क्षेत्र के रेंजर ने क्या कहा: चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने हाथियों से बचाव के लिए नई पहल की है. इस टोल फ्री नंबर को जारी करने का उद्देश्य वन्य प्राणियों को सुरक्षा देना और जान माल की क्षति को कम करना है. विगत दिनों हाथियों की समस्या को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने चाकुलिया कार्यालय परिसर में ग्रामीण और पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की थी.

बैठक में उठी थी नंबर की मांग: बैठक में हाथी के गांव में प्रवेश करने पर सूचना देने के लिए एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. उस पर पहल करते हुए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. ग्रामीणों की सूचना देने पर क्यूआरटी हाथियों को भगाने के लिए गांव पहुंचेगी.

टोल फ्री नंबर जारी होने से खुशी: टोल फ्री नंबर जारी होने के बाद चाकुलिया वन क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले जंगली हाथियों के गांव में प्रवेश करने की सूचना वन विभाग को देने में परेशानी होती थी. अब टोल फ्री नंबर जारी हो जाने के बाद हम लोगों की उम्मीद बढ़ गई है. कहा कि गांव में जैसे ही जंगली हाथियों का प्रवेश होगा सीधे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके वन विभाग को इसकी सूचना दे दी जाएगी. इससे किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.