ETV Bharat / state

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री से की मुलाकात, टाटा-बक्सर सहित कई रूट पर ट्रेन की मांग

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:38 PM IST

जमशेदपुर सांसद (Jamshedpur MP) विद्युत वरण महतो ने टाटानगर से टाटा-बक्सर सहित कई रूट पर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की.

Jamshedpur MP met Union Railway Minister
Jamshedpur MP met Union Railway Minister

जमशेदपुरः टाटा-बक्सर सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो रेल मंत्री (Union Railway Minister)अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें कुछ प्रमुख मांगों से अवगत कराया है. साथ ही उन्होंने पूर्व की मांगों के संबंध में जानकारी ली.

ये भी पढे़ं-सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में स्वर्णरेखा नदी राष्ट्रीय जलमार्ग का उठाया मामला, पूछा- कब तक पूरी होगी परियोजना

टाटानगर से बक्सर के लिए ट्रेन चलाने की मांगः सर्वप्रथम सांसद ने टाटानगर से बक्सर के लिए नई रेल सेवा प्रारंभ करने की अपनी वर्षों पुरानी मांग को केंद्रीय मंत्री के सामने (Demand Of Tata Buxar Train) रखा. सांसद ने उन्हें याद कराया कि जमशेदपुर क्षेत्र के लोगों की यह प्रमुख मांग है. इस पर रेल मंत्री ने तत्काल रेलवे के तीन चार वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया और जानना चाहा कि अब तक इस दिशा में क्यों विलंब हो रहा है. अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट किया कि वो लोग इसके कार्य योजना में लगे हैं और जल्दी इस ट्रेन सेवा की सुविधा शुरू होने की संभावना है.

टाटा-जयनगर ट्रेन चलाने का प्रस्तावः जमशेदपुर के सांसद (Vidyut Varan Mahto) ने टाटा से जयनगर के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का पुराना प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष रखा. इसका भी विकल्प उन्होंने सुझाते हुए कहा कि पुरी-जयनगर एक्सप्रेस को सप्ताह में दो से तीन दिन टाटानगर होकर चलाया जाए. इससे उत्तर बिहार जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. रेल मंत्री ने सांसद के सभी सुझावों पर सकारात्मक आश्वासन दिया.

टाटा- एर्णाकुलम एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांगः इस दौरान सासंद ने रेल मंत्री (Ashwini Vaishnav)से टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग रखी. उन्होंने कहा टाटा -एलेप्पी एक्सप्रेस यहां से नियमित रूप से चलती थी. बड़ी संख्या में सवारी भी जमशेदपुर में हैं. नियमित ट्रेन नहीं चलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसलिए टाटा- एर्णाकुलम एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की मांग की.

शालामीर-गोरखपुर एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन चलाने की मांगः इसके अतिरिक्त सांसद ने शालीमार-गोरखपुर ट्रेन सेवा को सप्ताह में दो दिन करने की मांग की. साथ ही टाटा से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यदि इस मांग को पूरा करने में समय लगता है, तो तब तक के लिए हावड़ा-जयपुर या हावड़ा-जोधपुर ट्रेन को वाया टाटानगर चलाया जाए.

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.