ETV Bharat / state

जमशेदपुर एफसी को मिला प्रोवेट का साथ, कोच ने कहा- टीम को अनुभव का मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:11 AM IST

आईएसएल 2023-24 को लेकर सभी टीम तैयारी में जुटी हुई है. जमशेदपुर एफसी ने भी कमर कस ली है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के डिफेंडर प्रोवेट लकड़ा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी को मिला प्रोवेट का साथ

जमशेदपुर: आईएसएल 2023-24 को लेकर जमशेदपुर एफसी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत जमशेदपुर एफसी अच्छे फुटब़ॉल प्लेयर को अपने साथ जोड़ रहा है. इसी को लेकर टीम ने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के डिफेंडर प्रोवेट लकड़ा के साथ एक साल का करार किया.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: जमशेदपुर एफसी से जुड़े सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक, कोच स्कॉट कूपर ने जतायी खुशी

बेहतर डिफेंसिव क्षमता से मदद: गौरतलब है कि लकड़ा ने पिछले कुछ सीजन में हाईलैंडर्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2018 में क्लब में शामिल होने के बाद से वो 36 मैच खेल चुके हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी आवश्यकता के आधार पर राइट बैक और लेफ्ट बैक दोनों के रूप में काम कर सकते हैं. उनकी बेहतर डिफेंसिव क्षमता के कारण बैक को सुरक्षित करने में मदद करेगी.

बंगाल में हुआ प्रोवेट का जन्म: प्रोवेट लकड़ा का जन्म पश्चिम बंगाल के कल्याणी में हुआ है. उन्होंने 2016-17 में साउदर्न सैमिटी के साथ आई-लीग सेकेंड डिवीजन में पदार्पण करने से पहले यूनाइटेड एससी के साथ युवा स्तर पर अपना नाम बनाया था. हीरो आई-लीग में दक्षिण भारतीय टीम गोकुलम केरल में एक सफल लोन स्पेल के बाद, लकड़ा ने 2018 में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग में अपना कदम रखा.

प्रोवेट लकड़ा ने क्या कहा: जमशेदपुर एफसी के परिवार का सदस्य बनने के बाद प्रोवेट लकड़ा ने बताया कि जमशेदपुर एफसी में खेलना मेरे लिए एक वास्तविक सपना है. कहा है कि क्लब ने शुरू से ही टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) के साथ युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है. कहा कि प्रोने हलदर जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी और टीएफए स्नातक पहले से ही युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए यहां मौजूद हैं. कहा कि मुझे यकीन है कि कोचिंग स्टाफ और टीम की मदद से वास्तव में क्लब को इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद कर सकता हूं और हम ट्रॉफी जीतकर वापस आ सकते हैं.

एफसी हेड कोच ने क्या कहा: जमशेदपुर एफसी के हेड कोच स्कॉट कूपर ने कहा कि प्रोवेट लकड़ा के आने से जमशेदपुर एफसी टीम को काफी मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया प्रोवेट लाकड़ा का डिफेंडर के रूप में प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोवेट हमारे लिए एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. कोच ने बताया कि 25 साल की उम्र एक आदर्श उम्र है और वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो फुल और बैक दोनों स्थान में खेलने में सक्षम हैं. उसके पास पहले से ही मूल्यवान आईएसएल अनुभव है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के लिए लगभग हर मैच खेला और वह उस टीम का अहम हिस्सा थे. हमें लगता है कि प्रोवेट उन खिलाड़ियों के प्रोफाइल में फिट बैठते है, जिनमें हम रुचि रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.