ETV Bharat / state

जमशेदपुर पूर्व के विधायक उद्योगपतियों की मदद से विद्यार्थियों को दिलाएंगे स्मार्ट फोन, पहले चरण में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी सुविधा

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 2:44 PM IST

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के ऐसे बच्चों को जिनके पास मोबाइल नहीं होने से वे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें मोबाइल दिलाएंगे. पहले चरण में राय सरकारी स्कूलों के बच्चों को फोन दिलाएंगे.इसके लिए उद्योगपतियों की मदद लेंगे. इसको लेकर विधायक ने सर्वे कराया था.

Jamshedpur east mla saryu roy
विधायक सरयू राय

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के ऐसे बच्चों को जिनके पास मोबाइल नहीं होने से वे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें मोबाइल दिलाएंगे. पहले चरण में वे सरकारी स्कूलों के बच्चों को फोन दिलाएंगे, बाद में निजी स्कूलों के बच्चों की भी मदद की जाएगी. इससे कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई की बाधा दूर होगी. इसके लिए विधायक जल्द शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, योजना के क्रियान्वयन के लिए योजना बनाएंगे. इसमें उद्योगों की मदद लेंगे.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में अपने विधानसभा क्षेत्र के निजी और सरकारी विद्यालयों में कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई का सर्वेक्षण कराया था. इसमें पाया कि निजी विद्यालयों करीब 60% छात्र-छात्रा ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं. वहीं सरकारी विद्यालयों में तो नौवीं-दसवीं वर्ग को छोड़कर अन्य वर्गों में पढ़ाई ही नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होने का कारण शिक्षकों की अनुपलब्धता और उपलब्ध शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में व्यस्तता है.

स्मार्ट फोन न होने से पढ़ाई में बाधा

विधायक राय ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के उच्च कक्षाओं में 70 से 80% विद्यार्थियों के नहीं पढ़ पाने का कारण उनके परिवार के पास पर्याप्त स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं होना है. किसी परिवार में एक स्मार्ट मोबाइल है तो उसका उपयोग कार्यालय समय पर अभिभावक कर रहे हैं, किसी परिवार में एक अतिरिक्त मोबाइल है तो पढ़ने वाले बच्चे एक से अधिक हैं. इसलिए 20 से 30 फीसदी बच्चे ही सरकारी विद्यालयों के ऑनलाइन क्लास ले पाते हैं. इसमें उद्योगों की मदद लेंगे.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: खंडहर में तब्दील हुआ बुनकर शेड, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

विधायक राय ने बताया कि सर्वे 3 सदस्यों की टीम ने किया था, जिसमें शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं सरकारी स्कूलों के विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह, निजी स्कूलों के लिए विधायक प्रतिनिधि डैफोडिल स्कूल के मिथिलेश श्रीवास्तव एवं उच्च शिक्षा के लिए विधायक प्रतिनिधि प्रोफेसर राकेश पांडे शामिल थे. इन लोगों ने सभी स्कूलों में जाकर जानकारी प्राप्त की कि आखिर क्यों बड़ी संख्या में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

निजी स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगा फोन

विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्दी जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत वे सरकारी स्कूलों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराएंगे और दूसरे चरण में निजी स्कूलों के प्रबंधन से बातचीत कर पूरी जानकारी लेकर वैसे बच्चों को भी मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.