ETV Bharat / state

बाहर से आने वाले कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा बंद, जानिए डीसी के नए निर्देश

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 2:23 PM IST

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (DC) सूरज कुमार की ओर से दूसरे जिला या राज्यों से कोविड पॉजिटिव (Covid positive) लोगों के लिए जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन (home isolation) की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे लोगों को अब सरकारी आइसोलेशन सेंटर में ही रहना होगा.

Home isolation facility closed for covid patients coming in jamshedpur from outside
जमशेदपुर: बाहर से आने वाले कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा बंद, जानिए डीसी के नए निर्देश

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में दिन-ब-दिन कमी आती जा रही है. 9 चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों को अब सरकारी आइसोलेशन (government isolation center) में रहना होगा. होम आइसोलेशन की सुविधा बंद कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- टीकाकरण शत-प्रतिशतः जानिए किस गांव ने स्थापित किया कीर्तिमान

ये जमशेदपुर वासियों के लिए राहत की खबर है. बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो जमशेदपुर में जहां 330 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए, वहीं रिकवरी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है, बीते सप्ताह मात्र दो ही लोगों की मौत हुई है. डीसी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिला में लगातार कमी आई है.

जिला प्रशासन सजगता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि सभी चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि जिला में आने वाले सभी वाहनों का ई-पास के बिना एंट्री ना होने दें. इसके अलावा बंगाल और ओडिशा से आने वाले लोगों को कोविड जांच के बिना एंट्री ना मिले.

Home isolation facility closed for covid patients coming in jamshedpur from outside
जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने दी जानकारी

जांच अभियान जारी

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड, बाजारों में कोरोना की जांच अभियान जारी है. रेलवे स्टेशन, चेक नाका पर स्थायी कोविड जांच बूथ बनाए जांएगे. उन्होंने बताया कि हाउस टू हाउस करीब 16 हजार लोगों का सर्वे किया गया, जिसमें मात्र 120 लोग संक्रमित पाए गए.

एक हफ्ते की रिर्पोट

दिनांकपॉजिटिव की संख्यारिकवरीमौत का आंकड़ा
10/06/21679201
11/06/21879400
12/06/21519100
13/06/213234200
14/06/212717200
15/06/21315001
16/06/21353900
Last Updated : Jun 17, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.