ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट, आरपीएफ आईजी ने कहा- सुरक्षा का पुख्ता इंजताम

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 9:15 AM IST

high-alert-at-tatanagar-railway-station-on-august-15
15 अगस्त को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट

15 अगस्त को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar railway station ) पर आरपीएफ अलर्ट है. रेलवे सुरक्षा बल के आईजी डीबी कसार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्टेशन के बाहर, प्रवेश गेट और प्लेटफॉर्म का जायजा लिया.

जमशेदपुरः 15 अगस्त को लेकर देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar railway station ) पर भी हाई अलर्ट है. स्टेशन परिसर का सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे. इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल के आईजी डीबी कसार (Railway Protection Force IG DB Kasar) निरीक्षण करने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के प्रवेश गेट, निकासी गेट, प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान आईजी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः अमृत महोत्सव की मोटरसाइकिल रैली टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, बिहार के चंपारण में होगी खत्म

आईजी डीबी कसार ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आईजी ने चक्रधरपुर रेलमंड के सीनियर कमांडेंट को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रत्येक गेट पर 24 घंटे आरपीएफ जवानों की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि एक-एक यात्रियों पर नजर रखी जा सके.

जानकारी देते आरपीएफ आईजी

आईजी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में अलर्ट जारी है. उन्होंने कहा कि इस अलर्ट को देखते हुए आरपीएफ जवानों और अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इंटेलिजेंस की टीम और सीसीटीवी सर्विलांस की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आरपीएफ जवान और इंटेलिजेंस की टीम सिविल ड्रेस में स्टेशन परिसर में तैनात की गई है, जो स्टेशन के बाहर और प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों पर नजर रख रही है. आरपीएफ की माई सहेली टीम भी यात्रियों पर नजर रख रही है, ताकि रेल यात्रियों को कम से कम परेशानी हो सके. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर रेलमंडल में टाटानगर एक प्रमुख स्टेशन है. इस स्टेशन से दर्जनों लंबी दूरी की ट्रेनें खुलती और गुजरती है.

Last Updated :Aug 8, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.