ETV Bharat / state

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लगाया जनता दरबार, शिकायत मिलने पर थानेदार को लगाई फटकार

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:03 PM IST

जमशेदपुर में पश्चिम जमशेदपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए दो कार्यालय खुलवाए है. रविवार को बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान जनता की शिकायत पर मंत्री ने थानेदार को सरेआम फटकार लगाई.

Health Minister Banna Gupta reprimanded Sho
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुनी समस्याएं

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए दो अलग-अलग जगहों पर कार्यालय खुलवाए हैं. इन कार्यालयों में वो जनता की शिकायतों को सुनते हैं, उस पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है. कार्यालय में ही शिकायत मिलने पर मंत्री ने थानेदार को सरेआम फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
दो नए कार्यालय की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मानगो, डिमना रोड संकोसाई और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में दो नए कार्यालय की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन उनके समर्थकों की ओर से किया गया. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जहां क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. अपने क्षेत्र के विधायक को अपने बीच पाकर जनता ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिसमें सड़क, बिजली, राशन कार्ड, आधार कार्ड और थाने से जुड़े कई मामले सामने आए.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधनसभा उपचुनावः गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री

लोगों ने विधायक को बताई अपनी समस्याएं
इस दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि उन्हें थानेदार परेशान करते हैं और पैसे की मांग करते हैं, जिसे सुनते ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने थानेदार को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि करप्शन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह सरकार गरीबों की सरकार है और यदि किसी गरीब को कोई परेशान करेगा तो उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक रविवार को सुनेंगे जनता की समस्याएं
विधायक ने उलीडीह थाना के थानेदार धनंजय बैठा को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी गरीब को परेशान न करे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया है उनकी समस्या का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है. जनता की समस्या के लिए वह मानगो के संकोसाई और ओल्ड पुरुलिया रोड में दो कार्यालय की शुरुआत किए हैं. अब जनता को अब कदमा स्थित उनके आवासीय कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि सप्ताह में हर रविवार को वह सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन कार्यालय में अपना समय देंगे और समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.