ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल के हॉस्टल का किया निरीक्षण, दिखी कई कमियां

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:39 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को अचानक एमजीएम अस्पताल के हॉस्टल पहुंचे और वहां का मुआयना किया. इस दौरान उनको कई कमियां दिखी.

Health Minister Banna Gupta inspectd MGM Hospital hostel
हॉस्टल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार शाम शहर के एमजीएम अस्पताल के हॉस्टल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि हॉस्टल की व्यवस्था में कमी देखी गई है, जिसे जल्द दूर करने का आदेश दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

ये भी पढ़ें-प्रीमेच्योर बच्चे के लिए दूध लेकर गई महिला पुलिसकर्मी के साथ अस्पताल के गार्ड्स ने की धक्का-मुक्की, हिरासत में आरोपी

निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार शाम रांची से जमशेदपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम के हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने हॉस्टल के विभिन्न भागों में जाकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें कई कमियां नजर आई. कहीं खिड़की टूटी थी, कहीं बिजली का वायरिंग सही नहीं था, कहीं बेसिन का नल टूटा हुआ था तो कहीं गंदगी का अंबार था.

जांच का आश्वासन

निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बिना किसी को सूचना दिए वे जूनियर डॉक्टर के हॉस्टल का निरीक्षण करने गए थे. हॉस्टल में कई कमियां पाई गई है, जिसके लिए जिला उपायुक्त और अस्पताल अधीक्षक से वार्ता करेंगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संबंधित विभागों की ओर से ठोस कार्य नहीं किया गया है. इस पर भी जांच की जाएगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.