ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डेंगू की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 5:41 PM IST

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डेंगू की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिले में एंटी लार्वा का छिड़काव, जल जमाव को हटाने का काम किया जाएगा. health minister banna gupta meeting regarding dengue

health minister banna gupta meeting regarding dengue prevention
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डेंगू की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

जमशेदपुर: जिला मुख्यालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में जिला स्तरीय बैठक की गई. जिसमें डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गए. वहीं क्षेत्र के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक जिला मुख्यालय में की.

ये भी पढ़ें:Jamshedpur News: किसी को सरकारी कार्यालय में हाथ फैलाने की जरूरत नहीं, मैं आपका काम करूंगाः बन्ना गुप्ता

बैठक में ये थे मौजूद: बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, धालभूम एसडीओ के अलावा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में वर्तमान समय में जिले भर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर गहन चर्चा की गई. गौरतलब है कि जिले में डेंगू की चपेट से होने वाली मौत पर चिंता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कई निर्देश भी दिए. साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्या कहा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से धरातल पर उतारने को कहा. इसके अलावला जिले में एंटी लार्वा का छिड़काव, खाली स्थलों पर जल जमाव हटाने, सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के इलाज का इंतजाम करने, कम से कम राशि में लोगों की जांच हो इसे लेकर दिशा निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचने के उपाय बताने संबंधी निर्देश भी दिये गए हैं. इसके अलावा जागरूकता अभियान में तेजी लाने को कहा गया है. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और समय से योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 3, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.