ETV Bharat / state

चाकुलिया में राज्यपाल का ग्रामीणों के साथ संवाद, पर्यावरण दिवस समापन समारोह में भी हुए शामिल

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 9:09 PM IST

घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया. इसके अलावा वो अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए. अनुमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया, साथ ही कई लाभुकों के बीच राज्यपाल ने योजना राशि और भूमि पट्टा का वितरण किया.

governor-cp-radhakrishnan-interacted-with-villagers-at-chakulia-in-ghatshila-subdivision
राज्यपाल

देखें पूरी खबर

घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीण जागरूक हों और इसका समय पर लाभ लें. महिलाएं सरकारी राशि का सदुपयोग करें, शराब से परहेज करें और बेहतर परिवार और समाज का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आपको राजभवन नहीं आना पड़े बल्कि राजभवन आपके पास आए.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे कोडरमा के स्वावलंबी गांव ओरकोसा, ग्रामीणों के प्रयास की खूब की सराहना

इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के द्वारा दो लाभुकों को भूमि का पट्टा प्रदान किया गया. फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत तीन दीदियों को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए का राशि दी गयी. 34 महिला समूह को 1.95 करोड़ रुपए जेएसएलपीएस क्रेडिट लिंकेज के तहत दिये गये. इसके साथ ही राज्यपाल ने लोगों के साथ बातचीत भी की.

केएनजे हाई स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस समापन समारोह में राज्यपालः चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल के महावीर व्यायामशाला में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन वन प्रबंधन एवं संरक्षण महासमिति और जोहार भारत फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए. समारोह में उन्होंने कहा कि आज जल के लिए हर जगह त्राहिमाम मचा है, ऐसे समय में पर्यावरण का संतुलन और जल संरक्षण जरूरी है. पेड़ों को बचाने के लिए पद्मश्री जमुना टुडू के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाओं द्वारा जंगलों की रक्षा करना वाकई शानदार है. उन्होंने कहा कि हर कोई अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी रक्षा करें.

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अगले दो वर्ष में राज्य में 1 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड में वनों की रक्षा के लिए सरहुल जैसे पर्व मनाए जाते हैं. पेड़ों की रक्षा का संदेश देने की ये परंपरा शानदार है. उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम में जमुना टुडू जैसी साहसी महिला की चर्चा के साथ साथ समाज में बेहतर काम करने वाले ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया. आज औद्योगिकरण भी जरूरी है. परंतु इसके साथ पर्यावरण की रक्षा भी जरूरी है. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना होगा. हमें जल संरक्षण का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा प्लास्टिक के प्रयोग से बचें. झारखंड में खनिज संपदा की भरमार है. खनिज संपदा का बेहतर प्रयोग होगा तभी राज्य का विकास होगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानितः इस समारोह में राज्यपाल के हाथों मैट्रिक परीक्षा की स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी, पांचवा टॉपर कुणाल पाल, प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाली दामिनी सबर समेत अन्य कई टॉपरों को सम्मानित किया गया. कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए प्रवीर बेरा, मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार बेरा, चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति की बबीता रूंगटा, वन सुरक्षा समिति की अंजलि सोरेन, संगीता मुर्मू, शांति सोरेन, राधिका मुर्मू, शत्रुघ्न मुंडा समेत अन्य कई को भी सम्मानित किया गया. चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए जमशेदपुर के डॉ नागेंद्र सिंह को राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार, डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिन्हा, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, जमशेदपुर के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, चाकुलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर इफ्तेखार आलम, बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 18, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.