ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे पूर्व सीएम रघुवर दास, करेंगे चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 6:26 PM IST

पूर्व सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं. शुक्रवार को गुजरात के लिए रवाना होंगे और अलगे तीन दिनों तक गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) में पार्टी की ओर से प्रचार करेंगे.

Former CM Raghuvar Das
तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे पूर्व सीएम रघुवर दास

जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) में पार्टी की ओर से प्रचार करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार रघुवर दास कतारगाम विधानसभा क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे. इनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुखभाई मांडवीया भी रहेंगे. तीन दिनों तक रघुवर दास चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हिंदूवादी नेताओं पर लगातार हमला चिंताजनक : पूर्व सीएम रघुवर दास

लातेहार में पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. झारखंड की संपत्तियों को सोरेन परिवार ने सिर्फ लूटा (Hemant government looted property of Jharkhand) है. इसलिए ईडी पूछताछ के लिए बुलाई है. ईडी की कार्रवाई शुरू हुई है तो चोर लोग हल्ला मचा रहे हैं. गुरुवार को लातेहार के चंदवा में रघुवर दास कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

रघुवर दास पलामू जाने के दौरान चंदवा प्रखंड मुख्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित हुए. समारोह को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि जिस जल जंगल जमीन की रक्षा और अबुआ राज के नाम पर हेमंत सोरेन ने झारखंड की आम आवाम को धोखा देकर सत्ता हासिल किया. उसी जल जंगल जमीन को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेज हमारे देश की खनिज संपदा को लूटते थे, उसी तर्ज पर हेमंत सोरेन की सरकार भी झारखंड की संपत्तियों को लूट रही है. खनिज संपदा से जो राजस्व सरकारी खाते में जाने चाहिए थे. वह पैसे सोरेन परिवार के पास जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवर से खनिज संपदाओं की चोरी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.