ETV Bharat / state

Fire in jamshedpur: जमशेदपुर के रिहायशी इलाके में अगलगी की घटना, गोदाम में रखे केबुल में लगी आग

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:34 PM IST

जमशेदपुर में अगलगी की घटना हुई है. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में घटी है. गनीमत यह रही कि अगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Fire incident in residential area of Jamshedpur
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

जमशेदपुरः सोमवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया स्थित साई मंदिर के पास अगलगी की घटना हुई. अगलगी की यह घटना एक गोदाम में रखे केबुल में अचानक आग लगने से हुई. आग की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः Fire in dhanbad: बिग बाजार मॉल के ऊपरी तल्ले में लगी आग, कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दरअसल आग लगने की यह घटना सोमवार शाम को हुई है. गोदाम में रखे केबुल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आद लगने से आस–पास के क्षेत्र में हो-हंगामा मच गया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि उससे निकलता हुआ धुआं काफी दूर से ही दिख जा रहा था. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को दी.

आग लगने की सूचना पाकर पुलिस के साथ–साथ टाटा स्टील और अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी आग पर काबू पाने प्रयास में जुट गए. आग बुझाने में काफी मुश्किल हुई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

क्योंकि केबुल प्लास्टिक मैटेरियल था. इस कारण आग को काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर सोनारी और बिष्टुपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी थी. आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्रों से लोगों को दूर हटा दिया गया. गनीमत यह रही कि आग लगने की यह घटना मैदान में हुई. इस कारण किसी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मालूम हो कि जहां आग लगी थी वह जमशेदपुर का सबसे रिहायशी इलाका सर्किट हाउस है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.