ETV Bharat / state

Jamshedpur News: होटल के बेसमेंट में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया गया काबू

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:57 AM IST

जमशेदपुर के साकची के एक होटल के बेसमेंट में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है. अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

hotel sagar jamshedpur
hotel sagar jamshedpur

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह मोड़ के पास स्थित एक होटल के बेसमेंट में आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना के तुरंत बाद ही होटल में ठहरे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं होटल के कर्मचारी भी होटल से बाहर आ गए. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियां को भी बुलाया गया. मौके पर पहुंचने के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. चारों ओर धुआं फैल गया था, जिससे आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: School Timing Change: जमशेदपुर में स्कूलों के समय के साथ भारी वाहनों की इंट्री का समय बदला, भीषण गर्मी को देखते निर्देश जारी

बता दें कि होटल के बेसमेंट में रेस्त्रां चलता है, जिसकी किचन में आग लगी थी और देखते ही देखते पूरे बेसमेंट में धुआं फैल गया. जिससे अग्निशमन के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. धुएं की वजह से बेसमेंट में दम घुटने जैसा माहौल बन गया था, लोग इधर उधर भागने लगे, चारों ओर अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग: अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. बिजली के ओवरलोड के कारण शार्ट सर्किट हुई होगी. लेकिन पूरी तरह से बता पाना मुश्किल है कि आग कैसे लगी. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन धुआं फैल जाने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है. आग पर काबू पा लिया गया है. घटना शुक्रवार रात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.