ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तलवार से तीन लोग हुए घायल

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:22 AM IST

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और तलवारबाजी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवारबाजी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जमीन विवाद में घटना घटी हैं.

fight between two groups , जमशेदपुर में जमीन विवाद
घायल लोग

जमशेदपुरः लौहनगरी के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर छह में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और तलवारबाजी हुई है. इस घटना में तीन लोग तलवार से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि तलवारबाजी करने के आरोप में राजेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

तलवार से किया प्रहार

जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर छह में राजेंद्र प्रसाद यादव की ओर से सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसका बस्ती वाले विरोध कर रहे हैं. इधर, शनिवार की रात बस्ती में अपने घर के बाहर अतिक्रमण का विरोध करने वाले बैठे थे तभी राजेंद्र यादव और उनके समर्थकों ने बैठे हुए लोगों के साथ मारपीट की और इस दौरान राजेन्द्र सिंह के पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तलवार से प्रहार किया. इसमें तीन व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें दो को गंभीर चोट आई है. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और तलवारबाजी करने वाले राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल किए गए तलवार को जब्त कर लिया गया है, जबकि हमला करने वाले चार की संख्या में लोग फरार हो गए हैं. तलवारबाजी की घटना में घायलों को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल भेज दिया है.

और पढे़ं- अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी हस्ती की हत्या की रच रहे थे साजिश

घटना की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी राजेश झा ने बताया है कि राजेंद्र यादव की ओर से जमीन अतिक्रमण किया जा रहा था जिसका बस्ती वाले विरोध कर रहे थे. अतिक्रमण का विरोध किए जाने के मामले में तलवारबाजी की घटना घटी है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल से राजेंद्र यादव के पास से तलवार जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.