जमशेदपुर: पंचायत इलाके में बदहाल सड़कों की अवस्था के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़को पर पानी जमा होकर तालाब बन गया है. इससे लोग आक्रोशित हैं. परसुडीह के सरजामदा मुख्य सड़क पर क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य, मुखिया, उप मुखिया और स्थानीय लोगों ने मछली पालन और धान रोपनी कर विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें: जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क जाम, काफी समझाने के बाद किया रोड खाली
बता दें कि पूरे पंचायत इलाके में सड़के काफी जर्जर अवस्था में है. लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वाहनों को भी नुकसान हो रहा है. क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने और बिजली के तार का अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण सड़कों की खुदाई की गई थी. लेकिन काम के बाद उसकी मरम्मति नहीं की गयी. जिसके कारण सड़क की स्थिति बदहाल होती गई. इससे पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. सरजामदा जगता मैदान के पास मुख्य सड़क पर क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य कुसुम मूर्ति के साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने सिस्टम के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
समस्या का समाधान नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन: क्षेत्र के स्थानीय युवक ने बताया कि हम सरकार और जिला प्रशासन के सिस्टम का विरोध कर रहे हैं. वर्षों से क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल है, लेकिन अब तक सड़कें नहीं बनी. सिर्फ आश्वासन मिलता है कि सड़के जल्द बन जाएंगी. ऐसे में सड़कों पर चलना काफी मुश्किल है. आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं घट रही है. इसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है. मरीजों को अस्पताल ले जाने, बच्चों के स्कूल आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने बताया कि सड़कों की हालत के कारण इस क्षेत्र में आनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टेशन से ऑटो वाले या कोई भी वाहन यहां आने से कतराते हैं.