पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न, बीजेपी ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 12:56 PM IST

East Singhbhum Zila Parishad

पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष के रूप में पंकज निर्वाचित किए गए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में सड़क, पानी और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय (East Singhbhum DC Office) सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ. जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में कुल 27 जिला परिषद सदस्यों ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया में सभी मत वैध पाये गए हैं. चुनाव में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष के रूप में पंकज निर्वाचित किए गए. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: जामताड़ा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव, दोनों पद पर भाजपा समर्थित सदस्यों का कब्जा


भाजपा सदस्यों ने मारी बाजी: बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों भाजपा से जुड़े हैं. इनकी जीत पर भाजपा में खुशी की लहर है. निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कराने के दौरान सबसे पहले सभी नव निर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाया गया. उसके बाद क्रमश: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों ने दावेदारी की जिनमें लखी मार्डी, बारी मुर्मू और पार्वती मुंडा ने शामिल हैं. अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद बारी मुर्मू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मुंडा से 2 मत से विजयी घोषित की गईं. बारी मुर्मू को 13 और पार्वती मुंडा को 11 और लखी मार्डी को 3 मत प्राप्त हुए. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए कविता परमार और पंकज ने नामांकन किया था, जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद पंकज अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 5 मतों से विजयी घोषित किए गए. पंकज को 16 और कविता परमार को 11 मत प्राप्त हुए थे.

देखें वीडियो

डीसी विजया जाधव ने दी शुभकामनाएं: मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वादे: मौके पर नव निर्वाचित पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में सड़क पानी और स्वास्थ्य व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. जनता के साथ मिलकर काम करेंगे. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ने बताया कि घर घर शुद्ध पेय जल के लिए जलापूर्ती योजना का काम जल्द पूरा करवाना है.

Last Updated :Jun 23, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.