ETV Bharat / state

जमशेदपुरः घाघीडीह सेंट्रल जेल में दुर्गा पूजा का आयोजन, कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:32 PM IST

जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में जेल प्रबंधन ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा की. इस दौरान सभी ने कोरोना को जल्द खत्म करने की प्रार्थना की.

ghaghidih central jail in jamshedpur
घाघीडीह सेंट्रल जेल में दुर्गा पूजा

जमशेदपुरः शहर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सरकार की गाइडलाइन के तहत मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान कम संख्या में जेल कर्मी शामिल हुए. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया है कि गाइडलाइन के तहत पूजा की गई है. वहीं, बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहा.

देखें पूरी खबर
छोटे पंडाल बना कर मां दुर्गा की पूजाजमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में जेल प्रबंधन ने सरकार की गाइडलाइन के तहत छोटे पंडाल बना कर मां दुर्गा की पूजा की. पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर कम संख्या में जेल कर्मी शामिल हुए. भजन कीर्तन करते हुए जेल कर्मियों ने महाअष्टमी की पूजा की है. पूजा के बाद जेल कर्मियों ने बंदियों के बीच प्रसाद का वितरण किया.

इसे भी पढ़ें- बिना सरकारी मदद के आत्मनिर्भर बन रही हैं यहां की महिलाएं, महिला सशक्तीकरण का बेजोड़ उदाहरण

कोरोना संक्रमण को खत्म करने की प्रार्थना
सेंट्रल जेल के अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि इस साल पूजा गाइडलाइन के तहत की गई. पूजा में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहा. उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए नवमी तक पूजा की जाएगी और दशमी के दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. मां दुर्गा से यह प्रार्थना करते हैं कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.