ETV Bharat / state

जमशेदपुर कैनल क्लब की ओर से शुक्रवार से डॉग शो, 321 प्रजातियों के कुत्ते लेंगे भाग

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 6:08 PM IST

जमशेदपुर में कैनल क्लब के तत्वाधान में शुक्रवार से डॉग शो का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन टाटा जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जाएगा. कैनल क्लब की चेयरपर्सन रूचि नरेंद्र ने बताया कि डॉग शो में पहली बार 347 कुत्तों की इंट्री हुई है, जो रिकार्ड है.

जमशेदपुर कैनल क्लब की ओर से शुक्रवार से डॉग शो, 321 प्रजातियों  के कुत्ते लेंगे भाग
डिजाइन इमेज

जमशेदपुरः लौहनगरी कैनल क्लब की ओर से शुक्रवार से डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में होगा. इसमें पहली बार विदेशी नस्लों के कुत्ते का मुकाबला देशी नस्लों के कुत्तों के साथ देखने को मिलेगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- दिल्ली में PM मोदी से 11 जनवरी को मिलेंगे CM हेमंत सोरेन

पहली बार देसी कुत्ते लेंगे भाग

डॉग शो में पहली बार देसी नस्लों के तीन श्वान रायपुर हाउड, कैरेबियन हाउंड और पॉशमी हाउंड शहर पहुंच रहे हैं, जो किंग और क्वीन ऑफ द शो के लिए रिंग में उतरेंगे. इसकी जानकारी क्लब की चेयरपर्सन रूचि नरेंद्र ने दी. रूचि नरेंद्रन ने बताया कि डॉग शो में पहली बार 347 कुत्तों की इंट्री हुई है, जो रिकार्ड हैं. इस बार देश कोने-कोने जैसे हैदराबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, दिल्ली, कोलकाता से आएंगे.

शो के लिए तीन रिंग बनाए गए हैं. पहले दिन सभी कुत्तों को अनुशासन की कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा. जबकि दुसरे और तीसरे दिन उनके ब्रिड चाल की जांच होगी. रूचि नरेंद्र ने कहा कि क्लब ने वर्ष 1977 से डॉग शो का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि 68वें रिंग में जीतने वाले कुत्ते को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता डाग ऑफ द ईयर के अंक मे जोड़े जाएंगे.

Intro:जमशेदपुर । जमशेदपुर कैनल क्लब के द्वारा कल से डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। 3 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में होगा।
इसमें पहली बार विदेशी नस्लों के श्वान का मुकाबला देशी नस्लों के श्वान के साथ देखने को मिलेगा।
इस बार डॉग शो में पहली बार देशी नस्लों के तीन श्वान रायपुर हाउड,कैरेबियन हाउंड और पाॅशमी हाउंड शहर पहुंच रहे हैं ।जो किंग और क्वीन ऑफ द शो के लिए रिंग में उतरेंगे।



Body:इसकी जानकारी क्लब की चेयरपर्सन रूचि नरेन्द्र ने दी। रूचि नरेंद्रन ने बताया कि डॉग शो में पहली बार 347 श्वानो की इंट्री हुई है।जो रिकार्ड हैं ।इस बार देश कोने कोने जैसे हैदराबाद लखनऊ भुवनेश्वर राजी नहीं दिल्ली कोलकाता से आएंगे।
शो के लिए तीन रिंग बनाए गए हैं ।पहले दिन सभी श्वानो को अनुशासन की कङी परीक्षा से गुजरना होगा।जबकि दुसरे व तीसरे दिन उनके ब्रिड चाल की जांच होगी।रूचि नरेन्दन ने कहा कि क्लब के द्वारा वर्ष 1977 से डाॅग शो का आयोजन होता आ रहा है।उन्होंने बताया कि 68 वां 68 वे रिंग में जीतने वाले श्वान को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता डाग ऑफ द ईयर के अंक मे जोङे जाएगे।
बाईट -रूचि नरेन्द्र, चेयरपर्सन, जमशेदपुर केनाल क्लब


Conclusion:bb
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.