ETV Bharat / state

घर के सामने कचरा फेंकने से किया मना, तो जमकर दी पिटाई

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:28 PM IST

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में घर के आगे कचरा फेंकने से मना करने पर पड़ोसी ने तीन लोगों की पिटाई कर दी. घटना के बाद घायलों को एमजीएम असप्ताल में भर्ती कराया गया है.

dispute between two parties due to throwing garbage
dispute between two parties due to throwing garbage

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा इलाके में घर के आगे कचरा फेंकने से मना करने पर पड़ोसी ने तीन लोगों की पिटाई कर दी, जिससे घायलों को काफी गंभीर चोटें आयी हैं और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला

पीड़ित गीता शर्मा ने बताया कि मनोज पांडेय गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में कार्य करते हैं. जिला पुलिस के कर्मचारी होने के कारण उनके परिजन आए दिन मोहल्ले में धौंस जमाते रहते हैं. शुक्रवार को भी मनोज पांडेय के परिजन गीता शर्मा के घर के सामने कचरा फेंक रहे थे, जब गीता के बेटे और बेटी ने इसका विरोध किया, तो मनोज के परिजनों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी, जिससे उसके बेटे को काफी चोट लग गई. घटना के बाद घायलों के परिजन एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा कराने पहुंचे, जहां उनके बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पढ़ेंः पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित गीता शर्मा ने आरोपी के खिलाफ बिरसनागर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.