जमशेदपुर: शहर में 6 महीने के अंदर डीजल ऑटो चलने बंद हो जाएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिनेश रंजन ने इसको लेकर मंगलवार को निर्देश जारी किए हैं. डीटीओ ने ऑटो चालकों से अपील की है कि 6 महीने के अंदर अपने ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट कर लें.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण CNG का रुख कर रहे ऑटो चालक, कम स्टेशन के कारण हो रही परेशानी
जिला परिवहन कार्यालय में आरटीए सेक्रेटरी मुस्तकीम अंसारी और जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की तरफ से ऑटो एसोसिएशन, पेट्रोल पंप और ऑटो शोरूम संचालकों के साथ शहर में सीएनजी ऑटो (CNG Auto) परिचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. डीटीओ ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले 6 महीने में सभी डीजल ऑटो को सीएनजी में बदल लें.
डीजल ऑटो का रजिस्ट्रेशन होगा बंद
डीटीओ ने कहा कि जिला में अब डीजल ऑटो (Diesel Auto) का रजिट्रेशन बंद किया जाएगा. ऐसे में लोग अब शहरी क्षेत्र में परिचालन के लिए डीजल ऑटो की खरीदारी नहीं करें. आरटीए सेक्रेटरी ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को लक्ष्य निर्धारित कर हर दिन डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने का काम शुरू कर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने शो-रूम संचालकों को भी निर्देश देते हुए कहा कि ऑटो ग्राहकों को सीएनजी ऑटो की खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करें और इसके परिचालन को लेकर सरकार के निर्णय से भी ग्राहकों को अवगत कराएं.
डीटीओ ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को जल्द से जल्द सीएनजी किट (CNG Kit) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि जल्द यह काम पूरा हो सके. डीटीओ (DTO) ने बताया कि आने वाले दिनों में सरकार की यह कोशिश है कि सीएनजी बसों (CNG Bus) का भी संचालन किया जाए. इस दिशा में भी काम हो रहा है.