रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी पांच जोड़ी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, टाटानगर से दो का परिचालन

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 9:55 AM IST

exam special train from Tatanagar

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने पांच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पांच स्पेशल ट्रेन में दो टाटानगर से चलेगी.

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (Railway Recruitment Board Exams) के परीक्षार्थियों के लिए पांच जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो. पांच एग्जाम स्पेशल ट्रेन में दो टाटानगर से चलेगी. रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के तहत शालीमार-सिकदंराबाद के दो स्पेशल ट्रेन के अलावा शालीमार-दुर्ग, टाटानगर-सबंलपुर और हावड़ा-भुवनेश्वर के बीच चलेगी. इसको लेकर रेलवे समय सारिणी जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी दो एग्जाम स्पेशल ट्रेन, अलग-अलग दिन होगा परिचालन


शालीमार-सिकदंराबाद-शालीमार परीक्षा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08035 शालीमार-सिकदंराबाद परीक्षा स्पेशल शालीमार से 14 जून की शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी और 15 जून के दिन 11 बजे सिकदंराबाद पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 08036 सिकदंराबाद-शालीमार रेलवे परीक्षा स्पेशल 17 जून को सिकदंराबाद से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट में प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन 18 जून की रात शालीमार में 9 बजकर 20 मिनट में पहुंचेगी. इस ट्रेन के आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा और गुंटूर में ठहराव होगा. 18 कोच वाले इस ट्रेन में 5 स्लीपर, 8 एसी थ्री, 3 चैयर कार और दो समान्य कोच होगें.

शालीमार-सिकदंराबाद-शालीमार परीक्षा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08025 शालीमार-सिकदंराबाद परीक्षा स्पेशल शालीमार से 13 जून की शाम को 6 बजे प्रस्थान करेगी और 14 जून के दिन 11 बजे सिकदंराबाद पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 08026 सिकदंराबाद-शालीमार रेलवे परीक्षा स्पेशल सिकदंराबाद से 16 जून की दोपहर 2बजकर 30 मिनट में प्रस्थान करेगी. दुसरे दिन 17 जून की रात के 9 बजकर 20 मिनट में पहुंचेगी. इस ट्रेन के आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा और गुंटूर में ठहराव होगा. 18 कोच वाले इस ट्रेन में 10 स्लीपर, 2 एसी थ्री, 4 चैयर कार और 2 समान्य कोच होगें.

शाालीमार-दुर्ग-शालीमार परीक्षा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08030 शालीमार–दुर्ग परीक्षा स्पेशल 13 जून को शालीमार से शाम के 3 बजकर 35 मिनट में रवाना होगी जो दुसरे दिन सुबह 7 बजकर 45 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08029 दुर्ग–शालीमार परीक्षा स्पेशल 17 जून की शाम 6 बजकर 35 मिनट में रवाना होगी और 18 जून को दिन के 11 बजकर 35 मिनट में शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर, झारग्राम, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर और भिलाई स्टेशनों पर भी रुकेगी. 18 कोच वाले इस ट्रेन में 16 स्लीपर और दो एसी थ्री कोच होगें.


टाटानगर-सबंलपुर-टाटानगर परीक्षा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08305 सबंलपुर -टाटानगर परीक्षा स्पेशल 11 जून को सबंलपुर से शाम को 5 बजकर 30 खुलेगी और दूसरे दिन 12 जून को टाटानगर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 08306 टाटानगर-सबंलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून को टाटानगर से रात को 8 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13 जून को सुबह 8 बजे सबंलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का दोनों दिशाओ में नयागढ़, केंदुझारगढ़, जखापुरा, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल और रायराखोल मे ठहराव होगा.

हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा परीक्षा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08405 भूवनेश्वर-हावड़ा परीक्षा स्पेशल 11 जून की रात को 9 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 5 बजे भूवनेश्वर पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 08406 हावड़ा-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 12 जून की रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 13 जून की सुबह 4 बजे भूवनेश्वर पहुंचेगी. इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड और कटक में होगा. 19 कोच वाली इस ट्रेन में 9 कोच स्लीपर, 5 एसी थ्री टायर, 1 टू टायर और 4 समान्य कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.