ETV Bharat / state

Murder In Jamshedpur: जमशेदपुर में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, सड़क किनारे झाड़ी में मिला शव

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 3:12 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/02-August-2023/jh-eas-01-body-img-jh10003_02082023124839_0208f_1690960719_682.jpg
Youth Pelted With Stone To Death In Jamshedpur

जमशेदपुर में एक युवक की नृशंस हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया है. युवक की हत्या पत्थर से कूच कर की गई है. इस कारण उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में कालियाडीह गोशाला के पास एक युवक का शव झाड़ी से बरामद किया गया है. युवक का चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला है. वहीं शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में परसुडीह थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि युवक के हाथ में गोदना से हिंदी में मां और अंग्रेजी मे SK लिखा हुआ हैं. वहीं दूसरे हाथ में ब्लेड से कटा का निशान मिला है. पुलिस शव को जब्त कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Crime News: अपराधियों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, स्थिति गंभीर, 15 दिन पहले हुई थी शादी

लोगों ने शव पड़ा देख पुलिस को दी सूचनाः दरअसल, बुधवार को सड़क किनारे झाड़ी में लोगों ने युवक का शव देखा. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन लोग शव की पहचान नहीं कर सके. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. युवक का सिर पत्थर से कूचा हुआ पाया गया है.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंकाः इस संबंध में परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह परसुडीह थाना क्षेत्र के कालियाडीह गोशाला के पास सुंदरनगर जाने वाले रोड के किनारे लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ है. उन्होंने बताया की मृत युवक के बाएं हाथ में पुराना ब्लेड से कटा का निशान है, जैसा कि ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले लोग हाथ काट लेते हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

नहीं हो सकी है शव की शिनाख्तः थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने आगे बताया की मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शव की पहचान के लिए सभी थानों को सूचित किया गया है. मिसिंग कंप्लेन का पता लगाया जा रहा है. साथ ही मामले में आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृत युवक की पहचान हो सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.