ETV Bharat / state

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 8:25 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/jh-eas-01-apradhi-griftar-rc-jh10004_23092023180041_2309f_1695472241_345.jpg
Three Criminals Arrested In Jamshedpur

जमशेदपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जमशेदपुर: जिला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से जमशेदपुर पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर दी.

ये भी पढ़ें-Crime News Jamshedpur: बागबेड़ा एएसआई गिरफ्तार, थाना में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से दो अपराधी गिरफ्तारः ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सीतारामडेरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के समीप दो लड़के संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं. उस सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध लड़के वहां से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों लड़कों को दबोच लिया. तलाशी के क्रम में दोनों लड़कों के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप निवासी सचिन सिंह और करण भुइंया शामिल है. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लूट के इरादे से वहां पर खड़े थे.

आजाद नगर में चेकिंग के दौरान एक अपराधी धरायाः ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुरूलिया रोड के नेचर पार्क के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी वक्त एक स्कूटी मानगो से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्कूटी सवार भागने लगा. उसके बाद पुलिस ने पीछा कर स्कूटी सवार को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान स्कूटी सवार के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.