ETV Bharat / state

बच्चों ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ ने सराहा

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:23 PM IST

जमशेदपुर में सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक वीडियो बनाई है. वहीं डीटीओ ऑफिस में वीडियो की लॉन्चिंग सयुक्त रूप से ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ ने की. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की.

children taught traffic rules lessons
बच्चों ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

जमशेदपुरः सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक वीडियो बनाई है, जिसके तहत उन्होंने शहर वासियों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढाया है. वहीं शुक्रवार को डीटीओ ऑफिस में वीडियो की लॉन्चिंग सयुक्त रूप से ट्रैफिक डीएसपी बबन कुमार सिंह और डीटीओ दिनेश रंजन ने की. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः-शादी का कार्ड दिखाएं हेलमेट ले जाएं, जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे पर बांटे जाएंगे

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि आज के दौर में अस्पताल में जितनी बिमारियों से मौत नहीं होती है, उससे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना से होती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा के प्रति हर एक व्यक्ति को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर एक जिम्मेदार शहर और जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित है. ऐसे में जरूरी है कि सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के प्रति भी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाए, तब जाकर ही सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.