ETV Bharat / state

Good News: एक छत के नीचे नया ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूअल, टैक्स संबंधी समस्याओं का होगा निदान, जिला परिवहन कार्यालय में लगेगा कैंप

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:25 PM IST

पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग का शिविर लगने वाला है. आगामी दिनों में जमशेदपुर में कैंप लगाए जाएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में लोग नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, टैक्स भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जरूर आएं.

Camp will be organized for driving license related problems in Jamshedpur
जमशेदपुर में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी समस्याओं के लिए कैंप लगाया जाएगा

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने लोगों को वाहन से सबंधित समस्या को लेकर शिविर लगाने का फैसला लिया है. जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ये शिविर पूरे जिले में लगाने जा रहा है. 23 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस कैंप में आकर लोग अपनी गाड़ियों और लाइसेंस से संबंधित समस्या का समाधान पा सकते हैं.

पांच स्थानों में लगेगा शिविरः 23 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस कैंप के लिए जिला के पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है. 23 और 24 अप्रैल को मानगो नगर निगम कार्यालय, 25 और 26 अप्रैल को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साकची बस स्टैंड, 27 एवं 28 अप्रैल को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय, 29 एवं 30 अप्रैल को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय, इसके अलावा 1 और 2 मई को सिदगोड़ा टाउन हाल में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.

ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपीलः इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला में ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिनुअल, वाहनों के टैक्स भुगतान संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला परिवहन विभाग 10 दिनों तक कैंप लगाने जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कैंप जिला में अलग-अलग 5 स्थानों पर लगाया जाएगा. इसको लेकर सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और तिथि वार जिला परिवहन विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी वहां पहुंचकर सारी समस्याओं का निराकरण करेंगे. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो इस शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.