ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सासंद विद्युत वरण महतो ने कहा- जनता बेदाग सरकार को देगी वोट

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 12:55 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार के नारा के साथ बीजेपी मैदान में है. जिसको लेकर इन दिनों देशभर के बीजेपी नेता झारखंड का रुख कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और मौजूदा चुनाव में पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की.

सांसद विद्युत वरण महतो

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद से ही बीजेपी नेता-कार्यकर्ता चुनाव-प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया.

देखें विद्युत वरण महतो खास बातचीत

झारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार के नारा के साथ बीजेपी मैदान में है. जिसको लेकर इन दिनों देशभर के बीजेपी नेता झारखंड का रुख कर रहे हैं. चुनाव की शुरुआत से ही पूरे राज्य में राजनीतिक महौल गर्म रहा है. बीजेपी इस बार अपने कई मंत्रियों का टिकट काट चुकी है, तो कई नेताओं ने अपना दल भी बदल लिये हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनावी मैदान में उनके ही कैबिनेट मंत्री सरयू राय सामने हैं. इन सभी मुद्दों के साथ-साथ बीजेपी के पिछले 5 सालों के कार्यकाल के लेखा-जोखा के साथ जमशेदपुर लोकसभा से पार्टी सांसद विद्युत वरण महतो से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चुनाव में चुनौती तो होती ही है. लेकिन, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को जिस तरह लाभ मिला है और योजनाएं धरातल पर उतरी हैं, उसको देखते हुए जनता का आपार समर्थन इस विधानसभा चुनाव में जरुर मिलेगा. पिछले 5 सालों में गरीबों के लिए हुए विकास कार्यों का परिणाम इस चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि 5 साल तक बीजेपी सरकार बेदाग रही है. जिस कारण इस विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर जीत होगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी.

इसे भी पढे़ें- नक्सलवाद को लेकर रघुवर सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- 5 सालों तक क्या केवल झाल बजा रही थी सरकार

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक आंकड़ों से जीत दर्ज की थी. अब इस लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिमी सीट से देवेंद्र सिंह, जुगसलाई से मोची राम बाउरी, पोटका विधानसभा सीट से मेनका सरदार, घाटशिला विधानसभा सीट से लखन मार्डी, बहरागोड़ा विधानसभा सीट से कुणाल षाड़ंगी को प्रत्याशी बनाया है.

Intro:जमशेदपुर।


झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा के छह विधानसभा में भाजपा ने अपना प्रत्याशी दिया है जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान दावा किया है कि सरकार के 5 साल के विकास कार्य को देखते हुए और बेदाग सरकार को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा उन्होंने कहा है कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है ।


Body:जमशेदपुर लोकसभा के छह विधान में आज सब से अलग होकर भाजपा ने अपना प्रत्याशी दिया है ।
जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो ने सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में विद्युत वरण महतो ने ऐतिहासिक आंकड़ों से जीत दर्ज की थी अब सभी छह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों को सफलता दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि चुनाव में चुनौती होती है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं से जनता को जिस तरह से लाभ मिला है और योजनाएं धरातल पर उतरी है उसे देखते हुए जनता का समर्थन मिलेगा 5 साल के विकास कार्य का परिणाम इस चुनाव में मिलेगा उन्होंने दावा किया है कि 5 साल तक यह सरकार बेदाग रही है और निश्चित तौर पर जीत हर हाल में भाजपा की होगी और सरकार बनेगी


Conclusion:जमशेदपुर लोकसभा के छह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पर एक नजर
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी रघुवर दास

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह

जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी मूची राम बाउरी

पोटका विधानसभा मेनका सरदार

घाटशिला विधानसभा लखन मार्डी

बहरागोड़ा विधानसभा कुणाल षडंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.