ETV Bharat / state

जमशेदपुरः भारतीय जनता मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस, हमलावर की गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:14 PM IST

जमशेदपुर में बुधवार को विधायक सरयू राय के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के बाद गुरुवार को भारतीय जनता मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

bjm activists take out silent procession in jamshedpur
भारतीय जनता मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के कार्यालय में बुधवार को हुए तोड़फोड़ का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. यह जुलूस भारतीय जनता मोर्चा के बारीडीह स्थित भारतीय जनता मोर्चा के कार्यालय से निकला गया, जो एग्रिको स्थित सिग्नल के पास समाप्त हुआ. इस मौन जुलूस में विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बगैर ट्रेनिंग दरोगा बन रहे थानेदार, डीजीपी ने बगैर ट्रेनिंग थानेदार या ओपी प्रभारी बनाने पर लगायी थी रोक

जिला प्रशासन को दी चेतावनी
इस संबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि उनके कार्यालय में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. ऐसे लोग जो बीते 15 सालों से यहां गुंडागर्दी कर रहे थे. मेरे आने के बाद गुंडागर्दी खत्म हो गई है. लोगों को शांति पसंद नहीं आ रही है और उन लोगों ने कार्यालय में आकर तोड़फोड़ की. उसी के प्रतिशोध में यह मौन मार्च निकाला गया है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो भारतीय जनता मोर्चा के पास 49 लोगों की जानकारी हो गई है और उनमें से दो लोगों की तस्वीर भी मिल चुकी है. अगर पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लेती तो चारों आरोपियों की तस्वीर सार्वजनिक कर दी जाएगी. बुधवार को असमाजिक तत्वों ने सरयू राय के बारीडीह स्थित कार्यालय में आकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान कार्यालय प्रभारी के साथ मारपीट भी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.