ETV Bharat / state

कोल्हान में व्यापारिक और औद्यौगिक विकास के लिए उद्यमियों को मिलेगा पूरा सहयोग: बन्ना गुप्ता

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:26 AM IST

Singhbhum Chamber of Commerce and Industrie
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में हैं. इस दौरान उन्होंने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड एंडस्ट्रीज (Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल हुए. यहां उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि उनका पूरा सहयोग किया जाएगा ताकि कोल्हाल में औद्योगिक विकास हो.

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) के सदस्यों के साथ राज्य के आपदा प्रबंधन, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता सीधे संवाद में शामिल हुए. मौके पर व्यवसायियों को मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोल्हान में व्यापारिक और औद्योगिक विकास के लिए वे उद्यमियों के साथ हैं उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का चौमुखी विकास होगा.

ये भी पढ़ें: XLRI के दीक्षांत समारोह में पहुंचे टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन, बोले- कठिन दौर से सफलता पूर्वक निपटना ही मैनेजेरियल स्किल


जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के भवन पहुंचे. यहा वे चेंबर के सदस्यों के साथ सीधे संवाद में शामिल हुए. मंत्री के साथ सीधे संवाद में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के अलावा पूर्व अध्यक्ष और चेंबर के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. यहां चेंबर द्वारा राज्य में वर्तमान हालात पर चर्चा की गई और उद्यमियों के साथ होने वाली परेशानियों से रूबरू कराया गया. बिजली की उत्तम व्यवस्था और ट्रैफिक के साथ-साथ सुरक्षा से संबंधित बातों को सामने रखा गया.

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो काम करना होता है उसे वो अपनी सीमा से आगे जाकर भी उसे पूरा करवाते हैं. जमशेदपुर में जो कमी है उसे पूरा करते हुये इसे और अच्छा शहर बनायेंगे. एयरपोर्ट से संबंधित मंत्रालय से बात किया जा रहा है, क्योंकि यह अत्यंत जरूरी है. रेलवे ओवरब्रिज में लाइट की व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही उसका उसका उद्धघाटन होगा. उन्होंने कहा कि जुगसलाई घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर एक फायर स्टेशन का मुद्दा सामने आया है जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे. टाटा पिगमेंट से स्टेशन तक रोड चौड़ीकरण के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैरीन ड्राइव डोबो ब्रिज में आवाजाही को लेकर हो परेशानी को देखते हुये दोमुहानी से लेकर ब्रिज तक फोरलेन रोड बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भी जल्द शहरवासियों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेरीन ड्राईव से मानगो और भुइंयाडीह तक फ्लाईओवर की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे कोल्हान मे औद्योगिक विकास के लिए व्यवसायियों एवं उद्यमियों के साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.