ETV Bharat / state

आजसू में शामिल होने के बाद जमशेदपुर पहुंचे बालमुचू, कांग्रेस पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:04 PM IST

राज्यसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू गुरुवार को जमशेदपुर पहुंच पारडीह के काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पिछले 2 सालों से वरीय नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. इस कारण पार्टी में आए दिन नेताओं के अलावे कार्यकर्ता भी दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं.

आजसू में शामिल होने के बाद जमशेदपुर पहुंचे बालमुचू

जमशेदपुर: राज्यसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू आजसू मे शामिल होने के बाद गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. पारडीह के काली मंदिर में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.

देखें पूरी खबर

पिछले 2 सालों से वरीय नेताओं की हो रही है उपेक्षा
पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पिछले 2 सालों से वरीय नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. इसी कारण पिछले 6 महीने के अंदर दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता दूसरे दलों में चले गए, लेकिन पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं ने उनलोगों की भावनाओं को कभी नहीं समझा. इस कारण पार्टी में आए दिन नेताओं के अलावे कार्यकर्ता भी दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- प्रियंका गांधी वाड्रा का जनता के बीच नहीं रहा क्रेज

कांग्रेस का दामन छोड़ आजसू में शामिल
बालमुचू ने कहा कि पार्टी में सुबोध कांत जैसे वरीय नेताओं की भी उपेक्षा हो रही है. कहीं ऐसा ना हो की वे भी दूसरे दल में शामिल हो जाएं. पार्टी में हो रहे उपेक्षा के कारण वे कांग्रेस का दामन छोड़ आजसू में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने जिला अध्यक्ष के लिए लड़ाई लड़ने के लिए दूसरे दलों से तैयार रहते हैं, लेकिन कांग्रेस के वरीय नेताओं को इस से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उन पर विश्वास जताया है, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें-बाल दिवस के दिन माही पहुंचे JSCA क्रिकेट स्टेडियम, बच्चों को दिया ऑटोग्राफ किया बैट

प्रदीप बालमूचू घाटशिला से तीन बार रह चुके हैं विधायक
बता दें कि प्रदीप बालमूचू घाटशिला विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार वे घाटशिला विधानसभा से एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में चली गई है. इस कारण वे नाराज होकर कांग्रेस छोड़ आजसू का दामन थाम लिए हैं.

Intro:जमशेदपुर । राज्यसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमूचू ने आजसू मे शामिल होने के बाद आज जमशेदपुर पहुंचे ।पारडीह के काली मंदिर में प्रदीप बाल मूचू का उनके समर्थकों ने स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की।



Body:पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप बालमूचू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पिछले 2 सालों से हमारे जैसे वरीय नेताओं की उपेक्षा की जा रही है ।इसी कारण पिछले 6 माह के अंदर दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता दूसरे दलों में चले गए हैं ।पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेता हमारी भावनाओं को कभी नहीं समझे ।इस कारण पार्टी में आए दिन नेता के अलावे कार्यकर्ता भी दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में तो अब सुबोध कांत जैसे वरीय नेताओं की उपेक्षा हो रही है कहीं ऐसा ना हो की सुबोध कांत सहाय भी दूसरे दल में शामिल हो जाएं। कांग्रेस पार्टी के लिए यह चिंता का विषय है। पार्टी में हो रहे उपेक्षा के कारण वह कांग्रेस का दामन छोड़ आजसू में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने जिला अध्यक्ष के लिए लड़ाई लड़ने के लिए दूसरे दलों से तैयार रहते हैं। लेकिन हमारे वरीय नेताओं को इस से कोई मतलब नहीं है ।उन्होंने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं और वे घाटशिला सीट जीतकर सुदेश महतो के हाथ को मजबूत करेंगे।


Conclusion:मालूम हो कि प्रदीप बालमूचू घाटशिला विधानसभा से तीन-तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार वे घाटशिला विधानसभा पर एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारियां कर चुके हैं क्योंकि यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में चली गई है इस कारण वे नाराज होकर कांग्रेस छोङ आजसू का दामन थामे हैं ।
बाईट-प्रदीप बालमुचू,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.