ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सड़कों की हालत जर्जर, हादसों का बना रहता है डर

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:24 PM IST

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

bad Condition of road in Jamshedpur
जमशेदपुर में सड़कों की हालत जर्जर

जमशेदपुर: शहर के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. क्षेत्र में ना तो चलने के लिए अच्छी सड़क है और ना ही पीने के लिए शुद्ध पेयजल. उनका कहना है कि खराब सड़क के कारण सड़क पर चलने में डर लगता है.

सुविधाओं की कमी पर लोगों की राय

ये भी पढ़ें-पलामू: झारखंड के सबसे लंबे पुल तक जाने की सड़क जर्जर, बेकार पड़ा नवनिर्मित पुल

बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. क्षेत्र में सरकार की वृहत जलापूर्ति योजना की नींव रखने के वर्षों बाद भी लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है. क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने बताया कि अब तक किसी भी सरकार ने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया है.

लोगों को हो रही परेशानी
हालांकि, क्षेत्र की जनता को पेयजल और अच्छी सड़क का इंतजार है, जो अब तक नहीं मिल पाया है. सरकार से अब लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में समस्याओं से जूझ रही जनता अब जन सत्याग्रह आंदोलन के जरिए समाधान की उम्मीद लगा रही है. अब देखना यह है कि विकास की तीसरी व्यवस्था वाले क्षेत्र में विकास की गंगा कब तक बहती है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.