ETV Bharat / state

जमशेदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, चैता के गीतों पर खूब थिरके डॉ. अजय कुमार

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:17 AM IST

जमशेदपुर में विश्व भोजपुरी विकास परिषद की ओर से जागरूकता सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में समाज के विकास से सम्बंधित कई विषयों पर चर्चा हुई.

Holi milan celebration organized in jamshedpur
जमशेदपुर में जागरूकता सह होली मिलन समारोह का आयोजन

जमशेदपुर: विश्व भोजपुरी विकास परिषद की ओर से जागरुकता सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में समाज के विकास से संबंधित कई विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुई. स्थानीय कलाकारों की ओर से चैता गाया गया. होली मिलन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जमकर झाल बजाया और चैता के गीतों का आनंद लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए रांची विश्वविद्यालय के 24 कैरेट गोल्ड से, मुफलिसी से लड़कर बनीं टॉपर

भोजपुरी भाषा को पहचान दिलाने पर चर्चा

आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें भोजपुरी भाषा को एक पहचान दिलाने के लिए चर्चा की गई और साथ ही समाज का विकास कैसे हो, इस पर भी चर्चा की गई है. इस दौरान मंच पर मौजूद जमशेदपुर के पूर्व सांसद वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि भोजपुरी समाज से उन्हें प्यार मिला है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समाज के किसी भी काम के लिए मैं तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा गांव जहां महिलाएं साबुन से धो रहीं हैं बेरोजगारी का कलंक, जानिए कैसे

चैता गायन की प्रस्तुति

आयोजन के दौरान स्थानीय भोजपुरी कलाकारों की ओर से बेहद खूबसूरत चैता गायन की प्रस्तुति की गई. इस दौरान डॉ. अजय कुमार खुद को रोक नहीं पाए और झाल बजाने में मग्न हो गए. डॉ. अजय कुमार को झाल बजाते देख लोगों में उत्साह बढ़ गया और वे भी उनका पूरा साथ देने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.