जमशेदपुर में असगर अली हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकले कातिल

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:22 PM IST

Asghar Ali murder case

जमशेदपुर में हुए असगर अली हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपी असगर के दोस्त थे. मृतक असगर के पिता ने आजादनगर थाना में मामला दर्ज कराया था.

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर के धातकीडीह के रहने वाले असगर अली हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गोलमुरी टुईलाडूंगरी निवासी आसिफ राजा और जवाहरनगर रोड नंबर 15 के मो. शाहरुख आलम को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: रांची डबल मर्डर केस: पुलिस की प्रेम प्रसंग की थ्योरी पर उठे सवाल, जानिए कैसे उलझ गया कत्ल का ये मामला

दोस्त निकले कातिल: जानकारी के अनुसार इन तीनों की दोस्ती रांची नशा मुक्ति केंद्र (Ranchi drug de-addiction center) में हुई थी. बीते 16 जून को बिष्टुपुर के धातकीडीह के रहने वाले असगर अली का शव आजादनगर थाना अंतर्गत नेचर पार्क में एक ऑटो में पाया गया था. इस मामले को लेकर असगर अली के पिता के बयान पर आजादनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

शव को ऑटो में रखकर भाग गए थे आरोपी: इस सबंध में आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि तीनों नशे के आदि थे. तीनों की दोस्ती रांची नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी. वहां से लौटने के बाद तीनों ने शाहरुख के घर पर नशा करने की योजना बनाई. 16 जून को सुबह 10.30 बजे असगर अपने घर से निकला. सभी ने शाहरुख के घर पर नशा किया. इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. असगर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर पर चोट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. आसिफ और शाहरुख उसके शव को बाइक पर लेकर नेचर पार्क के पास गए और वहां शव को एक ऑटो में रखकर भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.