ETV Bharat / state

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में नियुक्ति पर विवाद, सरयू राय ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र- योग्यता के आधार पर नहीं हुई नियुक्ति

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:36 AM IST

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के विभिन्न पदों पर नियुक्ति पर विवाद (appointment Controversy in MGM Hospital Jamshedpur) शुरू हो गए हैं. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई है. इसको लेकर उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

MLA Saryu Rai said appointment in MGM Hospital was not done on basis of merit
योग्यता के आधार पर नहीं हुई एमजीएम अस्पताल में नियुक्ति

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में की गई नियुक्ति विवाद (appointment Controversy in MGM Hospital Jamshedpur) में घिर गई है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने अपर मुख्य सचिव को पत्र (MLA Saryu Rai wrote letter to ACS) लिखकर अनियमितता की शिकायत की है. साथ ही अपर मुख्य सचिव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःपढ़िए! पूर्व मंत्री और पर्यावरण प्रेमी विधायक ने वन विभाग के अफसरों को क्यों बताया मगरूर?

विधायक सरयू राय ने अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले दिनों जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में अधीक्षक, प्राचार्य, सीनियर रेजिडेंट आदि पद पर नियुक्ति की गई है. लेकिन, इन पदों पर नियुक्ति में योग्यता की अनदेखी कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि एमजीएम अस्पताल के इन सभी पदों पर नियुक्त किए गए पदाधिकारी कई प्रकार की अर्हता पूरी नहीं करते हैं. इसके बावजूद इनकी नियुक्ति की गई है, जो बिल्कुल गलत है.

स्थानांतरण में भी की गई अनियमितता

सरयू राय ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल जमशेदपुर में अधीक्षक एवं प्राचार्य के पद पर जिन्हें नियुक्त किया गया है, वह सहायक प्राध्यापक हैं. जबकि इन पदों पर नियुक्त होने के लिए चिकित्सक प्राध्यापक होना जरूरी है. इतना ही नहीं, दूसरे जिले से सीनियर रेजिडेंट के पद पर चिकित्सा पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल में पदस्थापित कर दिया गया है. वहीं, एमजीएम में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट को पुनः उसी पद पर नियुक्त किया गया है.

नियुक्ति रद्द करने की मांग

सरयू राय ने मुख्य सचिव से कहा है कि हाल के दिनों में जो स्थानांतरण एवं पदस्थापन हुए हैं, उसमें अनेकों विसंगतियां और अनियमितताएं हैं. उन्होंने अपर मुख्य सचिव से मांग की है कि अनियमित नियुक्तियों को तत्काल रद्द करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.