ETV Bharat / state

24th IMF East Zone Championship: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 220 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:27 AM IST

जमशेदपुर में 24वें आईएमएफ ईस्ट जोन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. 20 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 220 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (Tata Steel Adventure Foundation) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है.

24th IMF East Zone Championship organized in Jamshedpur
जमसेदपुर

जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन (Indian Mountaineering Federation) के ईस्ट जोन द्वारा तीन दिवसीय जुलाई तक 24वें आईएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप (Sport Climbing Championship) का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई तरह की स्पर्धा का आयोजन होना है.

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 220 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित क्लाइम्बिंग वॉल तैयार किया गया है. पर्वतारोहियों को उम्र के आधार पर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सब-जूनियर, जूनियर और ओपन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. पदक विजेता 12-14 अगस्त 2022 तक उत्तरकाशी में होने वाली आईएमएफ नेशनल क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे.

24th IMF East Zone Championship organized in Jamshedpur
चैंपियनशिप में भाग लेते खिलाड़ी


टीएसएएफ की नवनिर्मित क्लाइम्बिंग वॉल इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग (आईएफएससी) के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती हैं और लीड और स्पीड क्लाइंबिंग इवेंट्स के लिए रणभूमि है. बोल्डरिंग इवेंट इनडोर बोल्डर पर हो रहे हैं. कुल 2 स्पीड क्लाइंबिंग वॉल, 2 लीड क्लाइंबिंग वॉल, 10 बोल्डर और कई मार्गों के साथ, टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेंटर भारत में सबसे अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है.


जमशेदपुर और उसके आसपास जमीनी स्तर पर सामुदायिक विकास केंद्र (टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा समर्थित) मस्ती की पाठशाला के 150 से अधिक बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिन-रात अभ्यास किया. टीएसएएफ जमशेदपुर से 10 किमी के दायरे में 7 ग्रासरूट सेंटर पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रहा है. जमशेदपुर के 50 किमी के दायरे में और उसके आसपास बनने वाले केंद्रों के साथ तुमुंग, पिपला, डिमना, राजनगर, टिनप्लेट, बागुनहातू और परसुडीह वर्तमान में प्रशिक्षण के मैदान हैं.

24th IMF East Zone Championship organized in Jamshedpur
प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ी


इन केंद्रों में प्रतिदिन 500 से अधिक पर्वतारोही सक्षम प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इस चैंपियनशिप के लिए वहां आयोजित साप्ताहिक और मासिक प्रतियोगिताओं के आधार पर सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन किया गया है. टीएसएएफ ने हाल ही में टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी के नवोदित एथलीटों को पोषित करने, ग्रास-रुट सेंटर को विकसित करने, विदेशों में प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने और फीडर सेंटरों में मॉड्यूलर क्लाइम्बिंग वॉल स्थापित करने के लिए JCAPCPL के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.


टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के 12 एथलीटों की निगाहें पोडियम पर टिकी हुई हैं. आईएमएफ ईस्ट जोन कमेटी ने एक अभियान शुरू किया है, कैच दैम यंग इन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग जिसे ओलंपिक और एशियाई खेलों में शामिल किया गया है. आईएमएफ ईस्ट जोन कमिटी के चेयरमैन माणिक बनर्जी ने कहा कि इस चैंपियनशिप में इतने सारे बच्चों को भाग लेते देखना बहुत खुशी की बात है. आईएमएफ और ईस्ट जोन की ओर से इस मेगा इवेंट के आयोजन के लिए टीएसएएफ के आभारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.