ETV Bharat / state

Crime News Dumka: दुमका में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया युवक, लोगों ने आरोपी के गले में टायर लटका कर पहुंचाया थाना

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:32 PM IST

दुमका में एक युवक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया है. हालांकि उसने भागने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और गले में टायर लटका कर पुलिस के हवाले कर दिया है. क्या है पूरा माजरा जानने के पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-June-2023/jh-dum-02-crime-10033_02062023195947_0206f_1685716187_664.jpg
Theft Accused Caught Red Handed In Dumka

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक टायर दुकान से टायर की चोरी कर भाग रहे गणेश राय नामक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गणेश राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-दुमका में दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

लोगों ने रंगेहाथ आरोपी को पकड़ाः दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित बाजार के एक टायर दुकान से आरोपी टायर चुरा रहा था. आरोपी की इस करतूत को आसपास के लोगों ने देख लिया और टायर चुरा कर भाग रहे युवक गणेश राय को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस बाबत टायर दुकान के मालिक पवन दास ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

दुकानदार के आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआरः दुकानदार में पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि शुक्रवार दोपहर जब मैं अपनी दुकानदारी में व्यस्त था और कई ग्राहक दुकान में भी मौजूद थे उसी वक्त एक युवक आया और धीरे-धीरे टायर निकाल कर भागने लगा. लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई और लोग चोर-चोर कहकर आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछे जाने पर उसने अपना नाम गणेश राय बताया. आरोपी गणेश राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव का रहने वाला वाला है.

आरोपी के गले में टायर टांग पहुंचाया थानाः लोगों ने आरोपी युवक को शिकारीपाड़ा बाजार में पकड़ कर युवक के गले में चोरी किया हुआ टायर डाल दिया और उसे थोड़ी दूर पर स्थित शिकारीपाड़ा थाना पहुंचा दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 379, 411 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी गणेश राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.