ETV Bharat / state

दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हुए ग्रामीण, परंपरागत हथियारों संग प्रदर्शन कर कंपनी से इकरारनामा रद्द करने का दिया 'निर्देश'

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:14 PM IST

ग्रामीण दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. रविवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के सिमानीजोर गांव में 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने क्या-क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Villagers protest with conventional weapons against coal block allocation in Dumka
दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हुए ग्रामीण

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कई कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटित की गई है. लेकिन जिस जगह कोल ब्लॉक के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, वहां के ग्रामीण कोल ब्लॉक के विरोध में उतर आए हैं. उनमें उनकी जमीन कंपनियों को आवंटित किए जाने के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसको लेकर रविवार को ढोलकट्टा, कौड़ीगढ़ , मोहलबना , चिरुडीह सहित 12 से अधिक गांव के लोग सिमानीजोर गांव में इकट्ठा हुए और सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-हेमंत राज में जमीन की लूट की खुली छूटः बाबूलाल मरांडी

कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण परंपरागत हथियारों से लैस थे. उन्होंने सिमानीजोर गांव में बैठक कर आपसी सहमति बनाई कि किसी भी स्थिति में हमें कोल ब्लॉक के लिए जमीन नहीं देंगे. ग्रामीण सरकार के कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटन के फैसले के खिलाफ काफी आक्रोशित थे. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर कोई हमसे जबरदस्ती जमीन लेना चाहेगा तो हम अपनी जान की बाजी लगा देंगे और जमीन कब्जा करने वालों की जान ले लेंगे. ग्रामीणों ने कोल कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर
यह कहना है प्रदर्शनकारियों काः प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोल कंपनी के दलाल भी होश में रहे, हम उन्हें छोड़ने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हम पर अपना निर्णय नहीं थोप सकती. क्योंकि सरकार को हमने खड़ा किया है. जल-जंगल-जमीन हमारी है, इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं . उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि कोल कंपनी को हम हिदायत देते हैं कि हमारे जमीन पर नजर न रखे, सरकार इस आवंटन के इकरारनामा को रद्द करे.
Last Updated :Mar 13, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.