ETV Bharat / state

दुमकाः अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से रोक लगाने की मांग

author img

By

Published : May 11, 2021, 11:15 AM IST

Updated : May 11, 2021, 11:50 AM IST

दुमका के बभनडीहा गांव नदी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है और उपायुक्त से इस पर रोक लगाने की मांग की है.

villagers protest illegal sand picking in dumka
दुमका में अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से रोक लगाने की मांग

दुमका: जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के बभनडीहा गांव नदी घाट से अवैध रूप से बालू माफिया की ओर से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. बालू बिहार भेजी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से बालू का उठाव हो जाने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है. फसलें खराब हो रही हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बाजार बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर से किया हमला, 7 जवान घायल

बताते चलें कि एक ओर बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और इस विकट स्थिति में कई लोगों का रोजगार छिन गया है. इस महामारी से लड़ते हुए अपने और कई लोगों का पेट भरने के लिए किसान फसल उगाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. वहीं किसानों की मेहनत पर पानी फेरने के लिए बालू माफिया बे-रोकटोक नदियों से अवैध रूप से बालू खनन कर बेचने में जोर शोर से लगे हुए हैं. अवैध रूप से अंधाधुंध बालू उठाव होने से नदियों का जलस्तर नीचे चला जा रहा है, जिससे अन्नदाता किसानों के सामने फसल के पटवन की समस्या उत्पन्न हो रही है.

villagers protest illegal sand picking in dumka
बभनडीहा गांव नदी घाट से अवैध बालू उठाव का खेल जारी

उपायुक्त को आवेदन
अंचलाधिकारी पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करने पहुंचे, लेकिन नदी घाट पर एक भी ट्रैक्टर नहीं मिला. अब ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक आवेदन देकर अवैध बालू खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर बालू माफिया पर नकेल कसने की मांग की है, ताकि किसानों की मेहनत की फसल के लिए पानी मिल सके.

villagers protest illegal sand picking in dumka
डीसी से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग


जरमुंडी प्रखंड के बभनडीहा गांव के नदी घाट से बालू माफिया की ओर से अवैध रूप से लगातार बालू उठाव किये जाने से नदी सूखती जा रही है. नदी किनारे कई एकड़ जमीन पर किसानों ने फसल लगाई है, जो पानी के अभाव में मुरझाने लगी हैं. खेतों में लगी फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने बालू खनन नहीं करने का आग्रह भी किया, लेकिन किसानों के आग्रह का माफिया पर कोई असर नहीं पड़ा.

villagers protest illegal sand picking in dumka
अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के नदी घाट से बालू उठाकर जामा प्रखंड के विराजपुर में डंप करते हैं, जहां से ट्रकों में भरकर बाहर भेजी जी रहा है. ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन रोकने के लिए अंचलाधिकारी से भी आग्रह किया.

Last Updated :May 11, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.