ETV Bharat / state

दुमका में तीन बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, हादसे में तीन लोग घायल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:59 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/02-December-2023/jh-dum-02-accident-10033_02122023192324_0212f_1701525204_267.jpg
Two People Killed And Three Injured In Dumka

Two people killed And three injured in Dumka. दुमका में रफ्तार का कहर दिखा है. तीन बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं. हादसा दुमका-गोड्डा रोड पर हुआ है. घायलों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ के समीप शनिवार शाम तीन बाइक की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में चल रहा है.

दुमका-गोड्डा रोड पर हादसाः जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दुमका-गोड्डा रोड पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ के समीप तीन बाइक आपस में टकरा गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. मृतकों में राजेन्द्र गिरी (57) हैं. राजेन्द्र कड़विंदा गांव के रहने वाले थे. वह कोलकाता में रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार वह अपने घर एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने कोलकाता से दुमका आए थे. राजेन्द्र अपने पुत्र बृजेश गिरी के साथ दुमका से अपने गांव कड़विंदा लौट रहे थे. दुर्घटना में ब्रजेश गिरी घायल हो गया है. वहीं हादसे में दूसरी बाइक पर सवार किशन राय नामक युवक की मौत हो गई है. किशन दुमका शहर से अपने गांव ढोलपाथर लौट रहा था. मृतक किशन के पिता ने बताया कि किसी वैकेंसी का फॉर्म भरने किशन दुमका शहर आया था.

घायलों में रामगढ़ सीएचसी में पदास्थापित चिकित्सक भी शामिलः इस सड़क हादसे में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक राज भी शामिल हैं. वह अपने एक सहयोगी के साथ दुमका से अपने अस्पताल लौट रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक उनकी बाइक से टकरा गई. हालांकि डॉ अभिषेक राज और उनके सहयोगी की जान खतरे से बाहर है.

रफ्तार बनी हादसे की वजहः इस दुर्घटना में घायल युवक बृजेश गिरी ने बताया कि एक बाइक जिसपर तीन युवक सवार थे अचानक तेजी से मेरी बाइक में टक्कर मार दी. संभवतः तीनों ने शराब पी रखी थी. बाइक मेरे पिता राजेन्द्र गिरी चला रहे थे. हम दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. इसके बावजूद मेरे पिता की जान इस दुर्घटना में चली गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इधर, इस पूरे मामले में रामगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिली हमने मौके पर पुलिस को भेजा. पुलिसकर्मी घायलों को तत्काल इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज ले गए. अस्पताल से खबर आने के बाद ही यह बता पाएंगे कि किस तरह कैजुअल्टी हुई है.

ये भी पढ़ें-

बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी कार, वाहन सवार हुआ फरार, जानिए क्या है माजरा

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की रिम्स में मौत, स्टंट करते तीन युवकों ने मारी थी टक्कर

पाकुड़ से वर्धमान जा रही बस दुमका में पलटी, हादसे में कई लोग हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.