ETV Bharat / state

दुमका पुलिस ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने आए दो अपराधियों को दबोचा, पश्चिम बंगाल का निवासी है आरोपी

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:56 PM IST

दुमका में पुलिस ने एक व्यवसायी से रंगदारी लेने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है. गिरफ्तार अपराधियों ने व्यवसायी से पत्र लिखकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है.

two-criminals-arrested-in-dumka
अपराधी गिरफ्तार

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने एक स्टोन चिप्स व्यवसायी से रंगदारी मांगने आए पश्चिम बंगाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने जामरूपानी गांव में दो दिन पहले स्टोन चिप्स के एक व्यवसायी उमेश कुमार भगत को पत्र दिया था, जिसमें 12 जून की रात 50 हजार रुपये तैयार रखने को कहा था, लेकिन पुलिस ने पैसे लेने से पहले ही दोनों को दबोच लिया.

जानकारी देते एसडीपीओ

इसे भी पढे़ं: मालिक को 10 लाख का चूना लगाने वाला शख्स गिरफ्तार, हड़पी रकम से खरीदी बाइक


क्या है पूरा मामला
जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामरूपानी गांव में दो दिन पहले 10 जून की रात स्टोन चिप्स के एक व्यवसायी उमेश कुमार भगत को अपराधियों ने पत्र दिया था और कहा था कि 12 जून की रात 50 हजार रुपये तैयार रखना लेने आऊंगा. पत्र मिलने के बाद उमेश ने शिकारीपाड़ा थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का प्लान बनाया. पुलिस 12 जून की रात उमेश भगत के प्रतिष्ठान पर घात लगाए रही और उधर व्यवसायी के लोग भी तैयार थे. रात के एक बजे इस एक बाइक से तीन लोग उमेश भगत के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग तीन में से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक एक का नाम इंद्रजीत माल और एक का नाम राजू माल है.

एक अपराधी का दोनों हाथ दिव्यांग

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि इस मामले में दोनों के साथ सुजीत माल और बकुल माल भी शामिल है, सभी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के माल ग्राम थाना के पतना गांव का रहने वाला है. आरोपी राजू माल दोनों हाथ से दिव्यांग है. जबकि इंद्रजीत माल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक पत्थर स्टोन क्रशर प्लांट में मैनेजर का काम करता था. पूरे प्लान का मास्टरमाइंड भी इंद्रजीत ही था. उसने ही रंगदारी मांगने के लिए उमेश को चिट्ठी लिखी थी.

इसे भी पढे़ं: दुमका में दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

क्या कहते हैं एसडीपीओ नूर मुस्तफा
दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने बताया कि व्यवसायी उमेश भगत की शिकायत के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी का प्लान तैयार किया गया, जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि व्यवसायी को दी गई चिट्ठी, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद की गई है. इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.