दुमका मेंं फिर लुटी आदिवासी बेटी की अस्मत, गांव के ही युवकों ने किया गैंगरेप

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:38 PM IST

Tribal minor girl gang raped in Dumka

दुमका में फिर एक बेटी की अस्मत तार-तार हो गई है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. गांव के ही तीन युवकों ने एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. गांव के ही तीन लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता को ईलाज के लिए फूलों जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंः रांची में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर गांववालों ने थाना घेरा

क्या है पूरा मामलाः दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना तीन दिन पूर्व 14 जनवरी की ही बताई जा रही है. गांव में सोहराय पर्व पर नृत्य - संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान किसी काम से छात्रा झुंड से बाहर निकली. वही गांव के 3 लड़के मौजूद थे. तीनों उसे पकड़कर थोड़ी दूर ले गए और गैंगरेप किया. इधर छात्रा ने घरवालों को कुछ नहीं बताया.

पीड़िता की स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन से पुलिस को हुई जानकारीः सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की स्थिति अच्छी नहीं थी. मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई, जब अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तो उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नगर थाना को जब इसकी सूचना दी गई तो नगर थाना के अधिकारी भागते हुए अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल में चल रहा है इलाजः गैंगरेप की शिकार छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक अभी वह मानसिक रूप से ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. इसलिए पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही हैं कि पूछताछ के लिए उसे ज्यादा परेशान न किया जाए.

क्या कहते हैं एसपी अंबर लकड़ाः गैंगरेप के मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि पीड़िता से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.