ETV Bharat / state

दुमका: शिक्षक के बाइक की डिक्की से बदमाशों से उड़ाए तीन लाख, तफ्तीश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:38 AM IST

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षक के बाइक की डिक्की खोलकर तीन लाख रुपये उड़ा लिए. जब इस बात की जानकारी जब शिक्षक को हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

three-lakh-stolen-from-teacher-bike-box-in-palamu
बाइक की डिक्की से चोरी

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के सामने एक शिक्षक के बाइक की डिक्की खोलकर बदमाशों ने 3 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित शिक्षक अशोक भगत ने बताया कि हंसडीहा स्थित एसबीआई बैंक रुपये निकालने बाइक से गए थे, तीन लाख रुपये कैश लेने के बाद उस रुपये को एक बैग में रखकर बैंक से नीचे उतरे और बाइक की डिक्की बैग रखकर डिक्की को बंद कर दिया, उसके बाद बाइक लेकर घर के लिये निकले, जैसे ही वे घर पहुंचे और डिक्की से पैसा निकालना चाहा तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और बैग भी नहीं है, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी हंसडीहा पुलिस को दी. अशोक भगत गोड्डा जिला के सिकटिया गांव में सरकारी शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं और हंसडीहा में रहते हैं.

इसे भी पढे़ं: दुमका में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण में घोटाले की थी तैयारी, जांच में हुआ खुलासा

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रभारी थाना प्रभारी उत्तम पासवान बैंक पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. सीसीटीवी के फुटेज में देखा गया है की अशोक रुपये के बैग को बाइक की डिक्की में डालकर बाइक स्टार्ट कर निकल रहे थे, उसी वक्त चंद सकेंड में किसी अज्ञात शातिर व्यक्ति ने डिक्की को मास्टर चाभी से खोला और थैले को लेकर बाइक से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.