ETV Bharat / state

दुमका: इग्नू अध्ययन केंद्र जरमुंडी में अज्ञात चोरों ने की चोरी, उड़ाया नगद

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:53 PM IST

दुमका जिले में जरमुंडी इग्नू अध्ययन केंद्र अदिथि कैंपस में चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोरी की. अज्ञात चोरों के खिलाफ जरमुंडी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

theft at IGNOU study center Jarmundi in dumka
इग्नू अध्ययन केंद्र जरमुंडी में अज्ञात चोरों ने की चोरी

दुमका: जिले में जरमुंडी इग्नू अध्ययन केंद्र अदिथि कैंपस में चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोरी की. जरमुंडी हटिया टोला के अदिथि कैंपस स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने कई समान और नगदी की चोरी की. अज्ञात चोरों के खिलाफ जरमुंडी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि जरमुंडी हटिया टोला के अदिथि कैंपस स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में अज्ञात चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर 9000 रुपये की नगद चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 लाख में हुआ था अधिवक्ता प्रकाश कुमार की हत्या का सौदा, 2 आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने से पूर्व रात्रि प्रहरी के कक्ष का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर कुल 6 अलमारी को खोलकर महत्वपूर्ण कागजात बिखेर दिए और अलमारी में रखे नौ हजार रुपये लेकर चंपत हो गए. चोरी की घटना को लेकर कार्यालय सहायक कांग्रेस रजक ने इस संदर्भ में जरमुंडी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.