ETV Bharat / state

सुदेश महतो ने जामा से आजसू प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कहा- यह धरती किसी एक पार्टी की प्रॉपर्टी नहीं

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:17 PM IST

दुमका में आजसू प्रत्याशी स्टेफी मुर्मू के नामांकन के बाद एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीधे-सीधे जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण में किसी एक विशेष पार्टी का योगदान नहीं था.

Sudesh Mahto
सभा के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका के जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ स्टेफी मुर्मू ने नामांकन किया. इस मौके पर एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीधे-सीधे जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जामा कि जिस धरती पर आज वह आए हैं वह राजनीतिक रूप से किसी एक पार्टी की प्रॉपर्टी नहीं है.

देखें पूरी खबर
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जामा को राजनीतिक संपत्ति के रूप में देखा जाता है, लेकिन अब जामा की धरती में अमलीजामा पहनाने के लिए सुदेश महतो 18 साल बाद तैयार हुए हैं. उन्होंने कहा कि जामा उनके लिए नया नहीं है. पहले जामा में सड़क पुल बनाने स्टेडियम खेलकूद का निर्माण कराने का काम हुआ है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी स्टेफी मुर्मू के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि जामा से समाजसेवी महिला घर आकर सेवा दान देना चाहती है, उसे यहां का प्रत्याशी मनाया गया है. नेताओं का आज यह चरित्र हो गया है कि वे ऊपर जाने के बाद नीचे नहीं देखते. महिलाओं को आगे बढ़ाए और महिला नेत्री चुने. उन्होंने अपील की कि इस बार झारखंड में आजसू की सरकार बनाने में समर्थन करे.

ये भी पढ़ें- आम से लेकर खास लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र, सुखदेव भगत ने डाला वोट, कहा- जनता भाजपा के साथ

वहीं, नाला विधानसभा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो, शिकारीपाड़ा विधानसभा प्रत्याशी श्याम मरांडी और परवेज खान ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी नजमुल हसन हाशमी सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

Intro:जामाप्रत्याशी डॉक्टर स्टेफी मुर्मू के नामांकन कार्यक्रम के बाद जामा हाई स्कूल मैदान में पहला चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जामा कि जिस धरती पर आज हम आए हैं वह राजनीतिक रूप से किसी एक पार्टी का प्रॉपर्टी के रूप में देखी और सुनी जाती है जामा को राजनीतिक संपत्ति के रूप में देखती आ रही है लेकिन अब जामा का धरती में अमलीजामा पहनाने के लिए सुदेश महतो 18 साल बाद तैयार हुआ है जामा मेरे लिए नया नहीं है पहले जामा में हमने सड़क पुल बनाने स्टेडियम खेलकूद का निर्माण कराने का काम किए हैं और आज जामा विधानसभा से एक ऐसी समाजसेवी महिला जो ऊपर से नीचे गांव घर आकर सेवा दान देना चाहती है उसे यहां का प्रत्याशी मनाया गया है नेताओं का आज यह चरित्र हो गया है कि वे ऊपर जाने के बाद नीचे नहीं देखते लेकिन स्टे्प्पी मुर्मू ने दिल से पहली बार सेवा देने के लिए गांव घर को अपना क्षेत्र बनाया इसीलिए हमारी पार्टी का भी वही मिलते हैं गांव की सरकार बनाना है गांव के में बैठकर गांव वालों के विचार से चलना है गांव के चौपाल में लिए गए निर्णय ही हम से हम राज चलाना चाहते हैं



Body: जब गांव की सरकार बनाना है बनाए बनाएंगे तभी हम गांव के लोगों को सम्मान दिला पाएंगे शहीद परिवार को सम्मान दिलाना है शहीद परिवार के लिए ट्रेन बस रिजर्व रहेगा आने वाले दिनों में संथाल परगना में केला की खेती शुरू हो गई है अब जामा में केला की खेती होगी जामा के लिए उन्होंने डॉ पी के पक्ष में वोट मांगते हुए महिलाओं को आगे बढ़कर महिला नेत्री जुने और महिलाओं के सम्मान बढ़ाने के लिए अपील किया का की आधी आबादी आप चुनाव के दिन घर से आकर मतदान अवश्य करें इस बार झारखंड में आजसू की सरकार आपके समर्थन युवाओं के समर्थन किसानों के समर्थन से बनने जा रही है और हम भ्रष्टाचार बेरोजगारी दूर करने किसानों महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम करेंगे। Conclusion: नाला विधानसभा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो शिकारीपाड़ा विधानसभा प्रत्याशी श्याम मरांडी परवेज खान ने भी सभा को संबोधित किया जामा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर स्टेफी मुर्मू ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए किसानों महिलाओं युवाओं एवं जनता से अपील किया इस अवसर पर पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी नजमुल हसन हाशमी सहितअनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.