ETV Bharat / state

खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग और 60-40 फॉर्मूले के विरोध में छात्र, मशाल जुलूस निकाल एक अप्रैल को दुमका बंद का किया आह्वान

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:22 PM IST

खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग पर छात्र किसी भी तरह से झुकने के लिए तैयार नहीं है. शनिवार को दुमका में छात्रों ने एक मशाल जुलूस निकाला, इस दौरान उन्होंने शनिवार को दुमका बंद के लिए लोगों और व्यपारियों से समर्थन की अपील की.

Students take out torch procession in Dumka
Students take out torch procession in Dumka

दुमका: खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग और 60-40 फॉर्मूले के विरोध में छात्र समन्वय समिति लगातार कर रहे हैं. पिछले दिनों रांची में विधानसभा सत्र के दौरान भी छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस मुद्दे को छात्र छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसी मुद्दे पर दुमका में छात्रों ने प्रदर्शन किया और मशाल जुलूस निकाल कर एक अप्रैल को दुमका बंद का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: Students Protest In Dumka: दुमका में छात्र संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- स्थानीयता के आधार पर बने नियोजन नीति

छात्र संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस: दुमका के पोखरा चौक से कहां से समन्वय समिति के द्वारा शुक्रवार शाम एक मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी ने अपने हाथों में जलता हुआ मशाल ले रखा था. यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा. इस में शामिल सभी छात्र-छात्राएं ने एक स्वर में नारा लगा रहे थे. इन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वे बाहरियों को नौकरी देने का प्रयास कर रही है.

सभी से मांगा बंद का समर्थन: मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की और राजेन्द्र मुर्मू ने कहा कि हम समाज के सभी वर्ग के लोगों खासकर व्यवसायियों, वाहन मालिकों, दुकानदारों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे आने वाले भविष्य का सवाल है. सरकार जिस तरह नियोजन नीति को लेकर टाल मटोल का रवैया अपना रही है और बाहरियों को नौकरी देना चाह रही है यह झारखंड के छात्रों के खिलाफ एक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नीति हमारे अस्मिता की लड़ाई है. उन्होंने सभी से समर्थन की अपील करते हुए अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को पूरी तरह से बंद रखने की अपील की है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.