ETV Bharat / state

दुमकाः राम मंदिर के लिए सहयोग राशि जुटाने घर-घर पहुंचेगा संघ परिवार, हर परिवार से मांगेगा दान

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:47 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर दुमका में संघ परिवार अभियान चला रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के जिला कार्यकारिणी प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा.

sangh parivar is running a campaign to build ayodhya ram temple in dumka
संघ परिवार चला रहा अभियान

दुमकाः अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य होना है. मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए सहयोग राशि जुटाने के लिए जिले में संघ परिवार अभियान चला रहा हैं. इसकी शुरुआत मकर संक्रांति से की गई है और अभियान माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के जिला कार्यकारिणी प्रभारी रूपेश कुमार ने रामगढ़ के मिडिल स्कूल मैदान में अभियान से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण और निधि समर्पण का उद्घाटन कार्यक्रम में सारी जानकारी दी.


इसे भी पढ़ें- लातेहार: पंडरा के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 100 राउंड गोलीबारी हुई

भव्य मंदिर के लिए देश भर के राम भक्त का सहयोग
रूपेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. आज से माघ-पूर्णिमा तक चलने वाले इस अभियान में विहिप के कार्यकर्ता देश के 5 लाख गांवों के 12 करोड़ परिवार से संपर्क कर और उन्हें श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर राम नाम का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.