ETV Bharat / state

सेकेंड हैंड बाइक खरीदने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो आप भी बन सकते हैं शिकार

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:03 AM IST

दुमका में पिछले कुछ महीनों में वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हुए हैं. पुलिस ने पिछले 2 महीने में वाहन चोरी के आरोप में लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक दर्जन बाइक और ट्रैक्टर की बरामदगी भी हुई है.

सेकेंड हैंड बाइक खरीदने वाले हो जाए सावधान
sale of second hand stolen bike in Dumka

दुमका: जिले में पिछले कुछ महीनों में वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हुए हैं. इन चोरों ने खासतौर पर बाइक और ट्रैक्टर को निशाना बनाया है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में लगातार सफलता मिल रही है.

देखें पूरी खबर

एक दर्जन बाइक और ट्रैक्टर की बरामद

पुलिस ने पिछले 2 महीने में वाहन चोरी के आरोप में लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही एक दर्जन बाइक और ट्रैक्टर की बरामदगी भी हुई है. पुलिस ने एक बात का खुलासा किया है कि इन वाहन चोरों की ओर से चोरी के वाहन का ओरिजिनल नंबर हटा दिया जाता है और उसके नकली कागजात तैयार कर उसे लोगों को बेच दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना खौफः राजधानी में की गई 22 हजार टेस्टिंग, फिलहाल 49 एक्टिव केस

नकली कागजात के गोरखधंधे से स्थानीय लोग परेशान

यह खबर लगातार सामने आ रही है कि वाहनों के नकली कागजात बनाकर उसे बेचा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां लोगों के खून-पसीने की कमाई से खरीदी वाहन को चोर उड़ा ले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों को गुमराह कर चोरी का वाहन बेचा जा रहा है. उसके नकली कागजात तैयार हो रहे हैं. लोगों ने पुलिस से इस पर कार्रवाई की मांग की है.

योजनाबद्ध तरीके से काम करता है गैंग

दुमका एसपी अंबर लकड़ा बताते हैं कि वाहन चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. इस मामले में कार्रवाई भी की गई है. इस बात का खुलासा भी हुआ है कि इसके लिए कई गैंग योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. कुछ लोग वाहन चोरी करते हैं फिर उसका जो नंबर रहता है. उसे हटाकर उस पर नया रंग और नंबर चढ़ाया जाता है. नकली कागजात तैयार होते हैं. एसपी ने कहा कि नकली कागजात बनाने में जिसकी भी संलिप्तता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.