ETV Bharat / state

Road Accident in Dumka: ऑटो पलटने से एक कांवरिया की मौत, पांच जख्मी

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:57 AM IST

दुमका में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Dumka) हुई है. देवघर दुमका मुख्य मार्ग दुधानी गांव के पास ऑटो पलटने से एक कांवरिया की मौत (one Kanwariya died) हो गयी. जबकि इस हादसे में पांच कांवरिया जख्मी हुए हैं. सभी कांवरिया धनबाद जिला के रहने वाले हैं.

Road accident in Dumka one Kanwariya died due to auto overturning
दुमका

दुमकाः जिला में भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचे कांवरियों में उस वक्त मातम छा गया, जब एक ऑटो के पलटने से एक कांवरिया की मौत (Road accident in Dumka) हो गयी. वहीं इस हादसे पांच कांवरिया जख्मी हो गए. देवघर दुमका मुख्य मार्ग दुधानी गांव के पास ये हादसा हुआ है. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- MP Kanwadiya Accident: ग्वालियर पहुंचे 6 मृतक कावड़ियों के शव, परिजनों ने हाईवे पर किया चक्का जाम, की आर्थिक मदद की मांग

दुमका में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी. कांवरियों से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत (accident in Dumka one Kanwariya died) हो गयी और पांच लोग जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देवघर दुमका मुख्य मार्ग दुधानी गांव के पास अचानक कांवरियों से भरी एक ऑटो बेकाबू होकर पलट गयी. इस हादसे में एक कांवरिया की मौत (Kanwariya died due to auto overturning) हो गयी जबकि इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अमन पासवान उम्र 18 वर्ष है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में सभी कांवरिया धनबाद जिला के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर


यहां बता दें कि सभी कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने आए थे. देवघर में जलार्पण करने के बाद ऑटो में सवार होकर सभी दुमका के बासुकीनाथ धाम में पूजा करने के लिए आ रहे थे. इसी क्रम में दुधानी गांव के पास अचानक ऑटो आमंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें एक कांवरिया की मौत मौके पर ही हो गई और अन्य 5 कांवरिया घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. सभी घायल कांवरियों का इलाज सीएचसी जरमुंडी में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.