ETV Bharat / state

दुमका-जामताड़ा नई रेलवे लाइन का सर्वे, सांसद सुनील सोरेन से मिले रेल अधिकारी

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:37 PM IST

दुमका से एक अच्छी खबर है. दुमका-जामताड़ा नई रेलवे लाइन का सर्वे होने जा रहा है. इसको लेकर ईस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने सांसद सुनील सोरेन से मुलाकात की है. क्योंकि इस नई रेलवे लाइन की पहल सांसद ने की थी.

Railway officials met MP Sunil Soren for survey of Dumka-Jamtara railway line
Railway officials met MP Sunil Soren for survey of Dumka-Jamtara railway line

दुमकाः जिलावासियों को जल्द नई रेलवे लाइन मिलने जा रही है. दुमका-जामताड़ा रेल लाइन के सर्वे के लिए रेल अधिकारियों ने की सांसद से मुलाकात की है. अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है.

इसे भी पढ़ें- दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग


दुमका सांसद सुनील सोरेन के तरबंधा गांव स्थित आवास पर ईस्टर्न रेलवे के असिस्टेंट चीफ इंजीनियर अमित कुमार अपने अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने सांसद को जानकारी दी कि दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे हो रहा है. यह रेल लाइन दुमका-मसालिया-कुंडहित-नाला होते हुए जामताड़ा तक बिछाया जाएगा.

railway-officials-met-mp-sunil-soren-for-survey-of-dumka-jamtara-new-railway-line
दुमका-जामताड़ा नई रेलवे लाइन का सर्वे
9 स्टेशन का होगा निर्माणरेलवे के अभियंताओं ने बताया कि इस रेल मार्ग में नौ स्टेशन बनाए जाएंगे और इस की कुल लंबाई 76.25 किलोमीटर होगी. अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. सर्वे का यह काम यूसी कंसलटेंसी कोलकाता को दिया गया है. आमतौर पर फॉरेस्ट लैंड अधिक रहने से परियोजना में देरी होती है, पर इस रेलमार्ग में 2 किलोमीटर से कम पर फॉरेस्ट लैंड है.सांसद ने किया था प्रयासआपको बता दें कि फरवरी 2021 में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने अपने संसदीय क्षेत्र के दोनों जिला दुमका और जामताड़ा को जोड़ने के लिए इस नई रेल मार्ग की पहल की थी. उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा था. रेलवे ने पत्र को गंभीरता से लिया और ईस्टर्न रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कोलकाता की ओर से सांसद को एक पत्र भेजकर सूचित किया गया कि आपकी ओर से जो नई रेल लाइन का प्रस्ताव दिया गया था, उसे स्वीकृति दे दी गई है. सबसे पहले सर्वे का काम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ईस्टर्न रेलवे महाप्रबंधक से मिले सांसद सुनील सोरेन, क्षेत्र के लिए रखी ये मांग

सांसद सुनील सोरेन ने जतायी खुशी
इस नई रेल लाइन के सर्वे को लेकर सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से दुमका से मसालिया, कुंडहित, नाला होते हुए जामताड़ा तक का यह रेल मार्ग क्षेत्र के विकास की नई गाथा लिखेगा, काफी लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर लोग ट्रेन से सफर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.