ETV Bharat / state

Mob Lynching in Dumka: दुमका में जनवितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 2:16 PM IST

दुमका के हंसडीहा में जन वितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Mob Lynching in Dumka
Mob Lynching in Dumka

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अशोक कुमार मंडल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. परिवार वालों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अशोक मंडल के पिता के नाम से गांव में ही पीडीएस की दुकान है जिसे वह संचालित करते थे.

ये भी पढ़ेंः Suicide in Dumka: फोन पर मां को कहा था नहीं बचेंगे, एक ही कब्र में हमें दफनाना, फिर मिली पति-पत्नी की लाश

क्या है पूरा मामलाः दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे गांव में बीती रात अपनी पीडीएस दुकान बंद कर घर लौट रहे अशोक कुमार मंडल को अज्ञात लोगों ने जमकर पीटा. दोनों पैर तोड़ दिये और बुरी तरह जख्मी कर दिया. अशोक घायलावस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था तो किसी ने इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी. परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, फिर वहां से गोड्डा जिले के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां आज सुबह अशोक मंडल की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक के भाई ने कहा - दोषियों पर हो कड़ी कारवाईः मृतक के बड़े भाई का कहना है कि अशोक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. इसके बावजूद इस तरह की घटना घटी इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि हम लोग जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

परिजनों ने की न्याय की मांग
Last Updated :Jan 20, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.