ETV Bharat / state

सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ में भक्तों का सैलाब, फौजदारी बाबा का कर रहे जलाभिषेक

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:12 AM IST

दुमका में सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के लिए रात से ही कतारबद्ध होकर खड़े हैं.

भक्तों का सैलाब

दुमका: सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर परिसर में पैर रखने तक का जगह नहीं है. अंतिम सोमवारी के अहले सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर


अर्घा सिस्टम का प्रयोग
बाबा बासुकीनाथ के दर्शन करने आये भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण और दर्शन करने आये कांवरियों की कतारबद्ध भीड़ मंदिर की ओर लगातार बढ़ रही है. सावन के पिछले तीन सोमवारी की तरह आखिरी सोमवारी पर भी जलार्पण के लिए अर्घा सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है. सुगमता पूर्वक जलाभिषेक कराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.


भक्तों का उत्साह चरम पर
सावन की आखिरी सोमवारी पर बासुकीनाथ में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को नियंत्रित रखने और उन्हें सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए प्रशासन द्वारा शानदार तैयारी की गई है. जो श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर निकल रहे हैं, वह काफी उमंग में नजर आ रहे हैं. बाबा का दर्शन कर के सारे भक्त उत्साहित नजर आये. पूरा मंदिर परिसर बोलबम के जयकारे से गुंजायमान है. कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी एहतियात बरती जा रही है.

Intro:दुमका -
आज सावन की अंतिम सोमवारी है । प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है । लोग कतार बद्ध होकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं । सावन की अंतिम तीन सोमवारी की तरह आज भी जलार्पण के लिए अरघा सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है । सुगमता पूर्वक जलाभिषेक कराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है ।


Body:भक्तों का उत्साह चरम पर ।
----------------------------------
बासकीनाथ में आज भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है । जो श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर निकल रहे हैं वह काफी उमंग में नजर आ रहे हैं । भक्तों से बात की मारे दुमका संवाददाता मनोज ने ।


Conclusion:mo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.